साहित्य लहर

कविता : आम के मंजर

कविता : आम के मंजर… तुम्हारा मन तालाब के किनारे पीपल की छाया में भूले बिसरे गीतों को गुनगुना रहा फागुन का महीना बीतता गया होली के बाद के दिन अरी सुंदरी शुरू में गर्मियों का… ✍🏻 राजीव कुमार झा

कविता : आम के मंजर... तुम्हारा मन तालाब के किनारे पीपल की छाया में भूले बिसरे गीतों को गुनगुना रहा फागुन का महीना बीतता गया होली के बाद के दिन अरी सुंदरी शुरू में गर्मियों का... राजीव कुमार झा

सुबह की धूप में
हवा घर के बाहर
शांत होकर
पतझड़ के
मौसम से पहले
बाग बगीचे
अमराइयों में जाकर
महकने लगी

अब तुम सबसे
सुंदर कविता को
लिखकर सुनाती
शाम के सन्नाटे में
सूरज को आंगन में
बुलाती
चांद के मुखड़े सा
तुम्हारा दिल
यहां क्यों अकेला

नदी के किनारे
चांदनी की बांहों में
आकाश सोया
जागता
सब कोई सुबह
धरती से धनधान्य
मांगता
रोशनी से सराबोर

तुम्हारा मन
तालाब के किनारे
पीपल की छाया में
भूले बिसरे गीतों को
गुनगुना रहा
फागुन का महीना
बीतता गया
होली के बाद के दिन

अरी सुंदरी
शुरू में गर्मियों का
अंधेरा
तुम्हारी बांहों में
रोज कुछ पल
दस्तक देता सवेरा

सहेलियों के साथ स्कूल आते-जाते समय बहन को छेड़ता था सिरफिरा


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

कविता : आम के मंजर... तुम्हारा मन तालाब के किनारे पीपल की छाया में भूले बिसरे गीतों को गुनगुना रहा फागुन का महीना बीतता गया होली के बाद के दिन अरी सुंदरी शुरू में गर्मियों का... राजीव कुमार झा

देवभूमि समाचार, हिन्दी समाचार पोर्टल में पत्रकारों के समाचारों और आलेखों को सम्पादन करने के बाद प्रकाशित किया जाता है। इस पोर्टल में अनेक लेखक/लेखिकाओं, कवि/कवयित्रियों, चिंतकों, विचारकों और समाजसेवियों की लेखनी को भी प्रकाशित किया जाता है। जिससे कि उनके लेखन से समाज में अच्छे मूल्यों का समावेश हो और सामाजिक परिवेश में विचारों का आदान-प्रदान हो।

चंपावत जिले के श्यामलाताल में पर्यटक ले सकेंगे नौका विहार का आनंद

देवभूमि समाचार की टीम के द्वारा देश-प्रदेश की सूचना और जानकारियों का भी प्रसारण किया जाता है, जिससे कि नई-नई जानकारियां और सूचनाओं से पाठकों को लाभ मिले। देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में हर प्रकार के फीचरों का प्रकाशन किया जाता है। जिसमें महिला, पुरूष, टैक्नोलॉजी, व्यवसाय, जॉब अलर्ट और धर्म-कर्म और त्यौहारों से संबंधित आलेख भी प्रकाशित किये जाते हैं।

देह व्यापार का भंडाफोड़, 1500 से 10 हजार रुपये तक में किया जाता था सौदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights