_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement

_____

पर्यटन

अगस्त में पड़ रहा है Long Weekend, ट्रिप के लिए इन 5…

अगस्त में पड़ रहा है Long Weekend, ट्रिप के लिए इन 5 मजेदार जगहें पर जाएं… चाय के बागान और हरियाली देखने के लिए केरल के मुन्नर हिल स्टेशन पर जा सकते हैं। आपको यहां पर सुंदर टी बागान, एराविकुलम नेशनल पार्क और अट्टुकल जलप्रपात घूमने की जगह है। कोच्चि से सड़क मार्ग या रेल मार्ग के …

अगर आप कहीं घूमने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि एक लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है। 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश रहता है। इस बार 15 अगस्त को गुरुवार है। वहीं कई कंपानियों में 17 और 18 अगस्त को शनिवार और रविवार की छुट्टी होती है। इसके अगले दिन यानी 19 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर छुट्टी होती है। ऐसे में आप 15 से 19 तक ट्रिप पर घूमने के लिए जा सकते है। मात्र 15 हजार रुपयें में इन जगहों पर घूमने जा सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-सी है ये जगहें।

महाब्लेश्वर, महाराष्ट्र – मानसून के मौसम में महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में जाना बेहतर विकल्प हो सकता है। यहां आप लिंगमाला वॉटरफॉल, वेन्ना लेक, महाबलेश्वर मंदिर भी घूमने जा सकते हैं। इस जगह पर जाने के लिए पुणे से बस या टैक्सी द्वारा घूमने जा सकते हैं। बता दें कि यहां घूमने का खर्चा लगभग 15000 रुपये होगा।

कोडाइकनाल, तमिलनाडु – अगर आप प्राकृति का नजारा देखना चाहते हैं तो आप कोडाइकनाल जा सकते हैं। आपको यहां पहुचने के लिए मदुरै से बस या टैक्सी के जरिए कोडाइकनाल पहुंच सकते हैं। यहां पर आप कोडाइकनाल झील, कोकर केव्स और ब्रायंट पार्क घूमने जा सकते हैं। 2 से 3 दिन के ट्रिप के लिए आपका खर्चा 15000 रुपये तक आएगा।

कुर्ग कर्नाटक – कर्नाटक का कुर्ग शहर बेहद खूबसूरत है। यहां पर एबी वॉटर फॉल, राजा की सीट, कुर्ग कॉफी प्लांटेशन की सैर पर जा सकते हैं। वहीं, आप मैसूर या बेंगलुरु से बस के जरिए कुर्ग पहुंच सकते हैं।

शिलांग, मेघालय – नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में प्राकृतिक खूबसूरती चरम पर होती है। शिलॉन्ग मेघालय की राजधानी है, जो यहां की नेचुरल खूबसूरती के लिए मशहूर है। बता दें कि, इसे इंडिया का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। यहां मौजूद पहाड़ियां, घने जंगल, झरने, झील आपकी ट्रिप में चार लगा देते हैं। आप गुवाहाटी से शिलांग आसानी से पहुंच सकते है।

मुन्नार, केरल – चाय के बागान और हरियाली देखने के लिए केरल के मुन्नर हिल स्टेशन पर जा सकते हैं। आपको यहां पर सुंदर टी बागान, एराविकुलम नेशनल पार्क और अट्टुकल जलप्रपात घूमने की जगह है। कोच्चि से सड़क मार्ग या रेल मार्ग के जरिए यहां पहुंच सकते हैं।

संविधान की प्रस्तावना से सेक्युलर और समाजवादी शब्दों को हटाने…


अगस्त में पड़ रहा है Long Weekend, ट्रिप के लिए इन 5 मजेदार जगहें पर जाएं... चाय के बागान और हरियाली देखने के लिए केरल के मुन्नर हिल स्टेशन पर जा सकते हैं। आपको यहां पर सुंदर टी बागान, एराविकुलम नेशनल पार्क और अट्टुकल जलप्रपात घूमने की जगह है। कोच्चि से सड़क मार्ग या रेल मार्ग के ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights