_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement

_____

साहित्य लहर

हिंदी मेरी भाषा

हिन्दी दिवस पर विशेष...

मईनुदीन कोहरी “नाचीज बीकानेरी”

प्यारी-प्यारी सबसे न्यारी मेरी भाषा ।
हिंदी पर बिन्दी हिंदी प्यारी मेरी भाषा ।।

देश-विदेशों मे है जिसका गुणगान ।
सब से अच्छी सबसे प्यारी मेरी भाषा ।।

ज्ञान-विज्ञान का अखूट भण्डार है ये ।
इसलिए सब जन-जन पढते मेरी भाषा ।।

हिंदी पढेगा गर भारत का बच्चा-बच्चा।
सम्प्रेषण में भी उपयोगी होगी मेरी भाषा ।।

खेल-सिनेमा जगत ने जिसको अपनाया ।
एकता का पाठ हमें पढ़ाने वाली मेरी भाषा ।।

सब भाषाओं के संग जिसने मेल बिठाया ।
भाषायी-ज्ञान जन-जन तक लाई मेरी भाषा ।।

राष्ट्र-भाषा का मान-सम्मान जिसको मिला ।
देव नागरी लिपि जिसकी वो वैज्ञानिक भाषा ।।

सूफ़ी-संत-साहित्यकारों ने जिससे यश पाया ।
जाति, धर्म-पंथ सब के मुख शोभित मेरी भाषा ।।

सविंधान ने जिस भाषा को गौरवान्वित किया ।
हिंदी दिवस के रुप में जिसे मनाते वो मेरी भाषा ।।

अटल जी ने यू एन ओ में जिसका मान बढाया ।
हिंदी हैं हम वतन , हिंदी है प्यारी मेरी भाषा ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights