_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement

_____

उत्तर प्रदेश

भेड़ियों ने वन विभाग को छकाया… हांफ रहे जिम्मेदार, बकरी को बनाया…

भेड़ियों ने वन विभाग को छकाया… हांफ रहे जिम्मेदार, बकरी को बनाया निवाला; यहां हुआ कैमरे में कैद… इसमें कोलैला, बग्गर, नथुवापुर, गौढ़ी, नयापुरवा, जगीर, औराही, नकवा, मक्कापुरवा, चमारनपुरवा, सिकंदरपुर, मिश्रनपुरवा, बदनपुर, नई बस्ती सिसैया, नानकार, बंभौरी, गंगापुरवा व पांडेयपुरवा को शामिल किया गया है। यहां के लिए डीएफओ गोंडा पंकज कुमार शुक्ला को नोडल बनाया गया है।

बहराइच। भेड़ियों की दहशत से महसी तहसील क्षेत्र के 50 से अधिक गांव के लोग सहमे हुए हैं। कार्रवाई के लिए सेक्टरवार टीमें तैनात की गई हैं। लेकिन भेड़िये लगातार उन्हें चकमा दे रहे हैं। बुधवार रात भेड़िये ने हरदी थाना क्षेत्र के पचदेवरी में बकरी को निवाला बना लिया। दो बकरियों को घायल भी किया।

पचदेवरी के मजरा राम दहिनपुरवा निवासी विधवा रंजना बकरी पालन कर परिवार चलाती हैं। बुधवार की रात वह अपनी चारों बकरियों को आंगन में बांधकर सो गईं। इस दौरान पहुंचे भेड़िये ने एक बकरी को मारकर दो को घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस व वन टीम ने घर के आसपास भेड़िये की तलाश की, लेकिन वह हाथ नहीं आ सका।

भेड़िये के हमले के बाद से पूरा गांव दहशत में है। ग्रामीणों ने बताया कि भेड़िया कई बार देखा गया है। गनीमत रही कि भेड़िया ने रंजना या अन्य परिजनों पर हमला नहीं किया। हरदी थाना क्षेत्र के मंगलपुरवा गांव में मंगलवार को एक भेड़िया गन्ने के खेत के पास देखा गया। ग्रामीणों ने उसकी फोटो कैमरे में कैद करते हुए वन टीम को सूचना दी, लेकिन भेड़िया वनकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला।

पचदेवरी क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह भी भेड़िया दिखा, जिसके बाद सुबह सात बजे वन व शूटिंग टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। देर शाम तक सफलता नहीं मिली। ऑपरेशन भेड़िया को सकुशल संपन्न करने के लिए महसी क्षेत्र को तीन सेक्टरों में बांट कर टीमें तैनात कर दी गईं हैं। प्रभावी कार्रवाई के लिए हर सेक्टर में डीएफओ स्तर के अधिकारी को नोडल बनाया गया है।

इसके साथ ही जिला प्रशासन ने टीम में लगे अधिकारियों के नंबर भी सार्वजनिक करते हुए डीएफओ कार्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाया है। इसमें कोलैला, बग्गर, नथुवापुर, गौढ़ी, नयापुरवा, जगीर, औराही, नकवा, मक्कापुरवा, चमारनपुरवा, सिकंदरपुर, मिश्रनपुरवा, बदनपुर, नई बस्ती सिसैया, नानकार, बंभौरी, गंगापुरवा व पांडेयपुरवा को शामिल किया गया है। यहां के लिए डीएफओ गोंडा पंकज कुमार शुक्ला को नोडल बनाया गया है।

जरूरत के अनुसार ग्रामीण इनके नंबर 7839435149 पर संपर्क कर सकते हैं। रात्रि कालीन टीम में रेंजर बाराबंकी सहजादा इस्माइल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके नंबर 9555005092 पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसमें गलकार, पुरेसीताराम, जंगलपुरवा, लोनियनपुरवा, नकाही, सिंगिया नसीरपुर, पूरेबस्ती गड़ेरिया गांव को शामिल किया गया है। यहां डीएफओ श्रावस्ती धर्मेंद्र नाथ सिंह को प्रभारी बनाया गया है। इनके नंबर 9696348232 पर संपर्क कर सकते हैं।

IIT के पास जिस्म का सौदा: महिला बोली- रूम में नहीं होटल चलूंगी और…

रात्रि कालीन टीम की कमान रेंजर हरदोई आलोक शर्मा को सौंपी गई है। इनके मोबाइल नंबर 9415510872 पर ग्रामीण भेड़िये से संबंधित सूचना व बचाव कार्य की जानकारी दे सकते हैं। इस सेक्टर में मैकूपुरवा, दरहिया, गरिठा, मंगलपरुवा, पूरेप्रसाद सिंह, दीवानपुरवा, छत्तरपुरवा, बकैना को शामिल किया गया है। एसडीओ अयोध्या कृपानाथ सुधीर को नोडल बनाया गया है। इनके नंबर 7905255515 पर ग्रामीण संपर्क कर सकते हैं।

रात्रि टीम एक में रेंजर ककरदरी सुबोध कुमार शुक्ला-9415471434 व टीम दो में रेंजर कुआना रुद्र प्रताप सिंह-8527916097 को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ग्रामीणों के त्वरित मदद के लिए डीएफओ कार्यालय बहराइच में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका नंबर 7839435148 है।

24 घंटे चलने वाले इस कंट्रोल रूम में उप प्रभागीय वनाधिकारी श्रावस्ती वेद प्रकाश-9454612562 को प्रभारी बनाया गया है। दिन के लिए डिप्टी रेंजर रुद्र प्रताप सिंह-8453603467, समीर सिद्दीकी-9305192196 व राजेश कुमार-9918718023, रात्रि के लिए वन दरोगा अजय कुमार-9170645939, सिद्धार्थ कुमार-9795155130 व अरुण कुमार चौधरी-8303445105 तैनात किए गए हैं।


भेड़ियों ने वन विभाग को छकाया... हांफ रहे जिम्मेदार, बकरी को बनाया निवाला; यहां हुआ कैमरे में कैद... इसमें कोलैला, बग्गर, नथुवापुर, गौढ़ी, नयापुरवा, जगीर, औराही, नकवा, मक्कापुरवा, चमारनपुरवा, सिकंदरपुर, मिश्रनपुरवा, बदनपुर, नई बस्ती सिसैया, नानकार, बंभौरी, गंगापुरवा व पांडेयपुरवा को शामिल किया गया है। यहां के लिए डीएफओ गोंडा पंकज कुमार शुक्ला को नोडल बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights