राष्ट्रीय समाचार

गायावासियों में जगी वर्षो से हो रही अनदेखी दूर होने की आशा : कॉंग्रेस

गायावासियों में जगी वर्षो से हो रही अनदेखी दूर होने की आशा : कॉंग्रेस… वर्षो से बंद पड़े गया आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल की दयनीय स्थिति का यथाशीघ्र निदान, गया शहर के दक्षिण क्षेत्र स्थित गया संक्रमण अस्पताल के 5 एकड़ के भूखण्ड में यथाशीघ्र #संवाददाता अशोक शर्मा

गया, बिहार। अति प्राचीन अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला गया जिला के केंद्र सरकार की अनदेखी के कारण दर्जनों लंबित मांगे पूरी होने की आशा गाया जिला के आम लोगों में जगी है। गया संसदीय की केंद्र सरकार में पहली बार सहभागिता तथा गाया के स्थाई निवासियों का दो संसदीय क्षेत्र के सांसद यानी कुल जमा गाया जिला की राजनीति उर्वरा भूमि के तीन सांसद होने भी पहला संयोग है।

बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा , कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, उज्ज्वल कुमार आदि ने कहा कि गया शहर को अभी तक देश की स्मार्ट शहरों की सूची में शामिल नहीं किया जाना, रामायण सर्किट से नहीं जोड़ने, विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को अभी तक राष्ट्रीय मेला घोषित नहीं…

विष्णु पद, मंगला गौरी कॉरिडोर का बनाने की केंद्र सरकार द्वारा घोषणा नहीं होने, के साथ साथ उद्योग विहीन गाया जिला में उद्योग को बढावा देने हेतु गया जिला के वजीरगंज प्रखंड के ऐरू ग्राम में सन 2008 से शिलान्यास किया हुआ ऐरू स्टील प्रॉसेसिंग प्लांट का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं होना, मानपूर प्रखंड के शादीपुर में हैंडलूम टेक्स टाइल का अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होने, गया में अभी तक राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम का निर्माण नहीं होने….

सिचाई के दो महžवपूर्ण उतरी कोयल नहर सिचाई योजना तथा तिलैया ढाढर नहर सिचाई योजना का अभी तक पूरा नहीं होने, सोन नहर आधुनिकीकरण, गया जिला के फतेहपुर प्रखंड के लोधवे कांती ग्राम में मगध विश्वविद्यालय के 200 एकड़ जमीन पर वर्षो से शिलान्यास किया हुआ मगध कृषि विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं होने, दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर मे केन्द्रीय विद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, एवं मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराने…

वर्षो से बंद पड़े गया आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल की दयनीय स्थिति का यथाशीघ्र निदान, गया शहर के दक्षिण क्षेत्र स्थित गया संक्रमण अस्पताल के 5 एकड़ के भूखण्ड में यथाशीघ्र यात्री भवन का निर्माण कार्य शुरू कराने आदि ईन सभी मांगे पूरी होने की आशा मगध की जनमानस के दिलों दिमाग में बैठी है, जिसके लिए कॉंग्रेस पार्टी वर्षो से संघर्षरत रही है, तथा आगे संघर्ष को और तेज करेगी।


गायावासियों में जगी वर्षो से हो रही अनदेखी दूर होने की आशा : कॉंग्रेस... वर्षो से बंद पड़े गया आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल की दयनीय स्थिति का यथाशीघ्र निदान, गया शहर के दक्षिण क्षेत्र स्थित गया संक्रमण अस्पताल के 5 एकड़ के भूखण्ड में यथाशीघ्र #संवाददाता अशोक शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights