राष्ट्रीय समाचार

होल्डिंग टैक्स वृद्धि के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन

होल्डिंग टैक्स वृद्धि के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन… नेताओं ने कहा कि होल्डिंग टैक्स वृद्धि के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन जारी रखते हुए 27 जून 2024 को मशाल जुलूस एवं 28 जून 2024 को गया बंद का भी कार्यक्रम गयावासियों के सहयोग से किया जाएगा। #संवाददाता अशोक शर्मा

गया, बिहार। बिहार सरकार नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार गया नगर निगम द्वारा सड़कों के मनमाने ढंग से पुन वर्गीकरण कर होल्डिंग टैक्स में दो से तीन गुना वृद्धि करने से गयावासियों में भयानक आक्रोश है। आज कॉंग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता बेतहासा होल्डिंग टैक्स वृद्धि के खिलाफ गया नगर निगम कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर, होल्डिंग टैक्स वृद्धि को अविलंब वापस लेने हेतु नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन के नाम विस्तृत ज्ञापन, नगर आयुक्त, गया नगर निगम को दिया गया।

प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पार्षद प्रतिनिधि सह वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता शशि किशोर शिशु, वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 4 अनुपमा कुमारी, प्रियरंजन डिम्पल, धर्मेंद्र कुमार, डॉ मनोज कुमार, दिलीप कुमार मंडल, कांग्रेस महासचिव विपिन बिहारी सिन्हा, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, आयुष सेठ राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, कमलेश चंद्रवंशी ,बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, पार्षद प्रतिनिधि सुनील कुमार राम, विनोद उपाध्याय, मोहम्मद समद आदि ने कहा कि गया नगर निगम आंतरिक संसाधनों से आमदनी बढ़ाने की बातें कर होल्डिंग टैक्स में बेतहासा वृद्धि कर दिया, जबकि गया नगर निगम के पास अपनी इतनी संपदा, जमीन , संसाधन है जिसे विकसित कर निगम के आमदनी को कई गुना बढ़ा सकता है, जिससे कर्मचारियों को नियमित बेतन सहित सभी काम आसानी से पूरा हो सकता है।

कैमरे के विवाद में दोस्त की पीटकर हत्या, 10 दिनों तक घर में ही शव

नेताओं ने कहा कि वर्षो से गया नगर निगम के जमीन को कौड़ी के भाव में लीज पर दिया हुआ है, जिसे निगम को अविलंब वापस लेने की जरूरत है। नेताओं ने कहा कि गयावासियों द्वारा कुड़ा उठाव के लिए प्रति माह प्रति घर 30 रुपया, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से 1000 से 2000 तक महीना वसूल रही है।

सफाई, पेयजल, तथा अन्य सुविधाओं में कोताही, कमी एवं बेहतर जल नहीं मिलने, बुडको द्वारा सम्पूर्ण गया शहर के सड़क, गली को तोड़ने, खोदने से स्थिति काफी खराब है। नेताओं ने सड़कों के पुन वर्गीकरण में आमजन से राय लेने, सभी को पूर्व जानकारी देने, आपत्ति लेने के बाद निर्धारण किया जाये.

आंतरिक संसाधनों से आमदनी बढ़ाने हेतु केदारनाथ मार्केट सहित सहित सभी प्रमुख जमीनों पर मार्केट काम्प्लेक्स आदि बना कर विकसित कर उसकी आमदनी से बढ़ाए, ना की होल्डिंग टैक्स दुगुना, तिगुना बढ़ा कर। नेताओं ने कहा कि होल्डिंग टैक्स वृद्धि के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन जारी रखते हुए 27 जून 2024 को मशाल जुलूस एवं 28 जून 2024 को गया बंद का भी कार्यक्रम गयावासियों के सहयोग से किया जाएगा।


होल्डिंग टैक्स वृद्धि के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन... नेताओं ने कहा कि होल्डिंग टैक्स वृद्धि के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन जारी रखते हुए 27 जून 2024 को मशाल जुलूस एवं 28 जून 2024 को गया बंद का भी कार्यक्रम गयावासियों के सहयोग से किया जाएगा। #संवाददाता अशोक शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights