अपराधउत्तर प्रदेश

किशोरी से छेड़छाड़, विरोध पर वन दरोगा ने की पिटाई, हालत गंभीर

किशोरी से छेड़छाड़, विरोध पर वन दरोगा ने की पिटाई, हालत गंभीर…पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर लखनऊ हाईकोर्ट के सीनियर अधिवक्ता मोहम्मद हैदर रिजवी ने अपने एक्स हैंडल पर पूरे मामले को लिखते हुए किशोरी को न्याय दिलाने की मांग की है।

संपूर्णानगर। सठियाना रेंज के जंगल के पास खेत की रखवाली करने गई किशोरी के साथ छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर बंदूक की बटों से पीटकर घायल कर दिया। इससे किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिला अस्पताल में चल रहा है। किशोरी के भाई ने वन दरोगा पर कई आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी सठियाना रेंज के पास विशेनपुरी-घोला बॉर्डर के किनारे स्थित अपने खेत में छुट्टा मवेशियों को देखने गई।

पीड़ित किशोरी के भाई का आरोप है कि वहां पर सठियाना रेंज की एक चौकी पर तैनात वन दरोगा अपने दो साथियों के साथ पहुंचे और उसकी बहन का हाथ पकड़कर जबरन जंगल में ले जाने लगे। विरोध करने पर बंदूक की बटों से बहन की बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिससे उसकी कमर की हड्डी टूट गई है। आसपास के लोगों के पहुंचने पर वन दरोगा साथियों के साथ भाग गया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल किशोरी को संपूर्णानगर पीएचसी ले गए। जहां से उसे पलिया और फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

किशोरी के भाई ने यह भी बताया कि उसने डाॅयल 112 पुलिस को सूचना दी थी और पुलिस उन्हें थाने लेकर गई। जिसके बाद अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी निराला तिवारी ने बताया कि इस मामले की अभी तक उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कुछ कहा जा सकेगा।

पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर लखनऊ हाईकोर्ट के सीनियर अधिवक्ता मोहम्मद हैदर रिजवी ने अपने एक्स हैंडल पर पूरे मामले को लिखते हुए किशोरी को न्याय दिलाने की मांग की है। जिसमें एसपी, डीएम आदि को भी टैग किया है। इसपर खीरी पुलिस के एक्स हैंडल से कार्रवाई के लिए संबंधित को निर्देशित करने की बात भी कही है।

सिर की हड्डी टूटी…पसलियां फेफड़ों में जा धसीं, पूरे शरीर पर मिलीं 36 चोटें


मामले की जानकारी हुई है और संबंधित मामले की जांच करने के लिए दुधवा वार्डेन को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बाकी जांच होने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।
-डाॅ रंगाराजू टी., दुधवा पार्क के डीडी


किशोरी से छेड़छाड़, विरोध पर वन दरोगा ने की पिटाई, हालत गंभीर...पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर लखनऊ हाईकोर्ट के सीनियर अधिवक्ता मोहम्मद हैदर रिजवी ने अपने एक्स हैंडल पर पूरे मामले को लिखते हुए किशोरी को न्याय दिलाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights