शिक्षक रत्न सामान 2021 से सम्मानित हुए भाषा अध्यापक राजीव डोगरा
कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश। शिक्षक दिवस के अवसर पर नवोदय क्रांति परिवार उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘शिक्षक’ में अपनी उत्कृष्ट रचना सुसज्जित करने तथा शिक्षा के उत्थान के लिए किए जाने वाले सहारना पूर्ण कार्य के लिए राजीव को “शिक्षक रत्न सम्मान-2021” देकर सम्मानित किया गया। उनको यह सम्मान संस्था के संस्थापक संदीप ढिल्लों तथा संपादक “शिक्षक” पत्रिका/जिला मोटिवेटर नवनीत कुमार शुक्ल द्वारा प्रदान किया गया।
सम्मान मिलने पर उनके पिता हंसराज माता सरोज कुमारी और बड़े भाई पीएचडी शोधकर्ता अमित डोगरा तथा स्कूल के मुख्याध्यापक प्रवेश शर्मा,रविंदर नरयाल खण्ड स्त्रोत केंद्रीय समन्वयक खण्ड कांगड़ा के बी.आर.सी,कुल्लू के साहित्यकार तथा संस्कृति के संरक्षक राज शर्मा और शिमला के साहित्यकार रोशन जसवाल ने अत्यंत खुशी व्यक्त की तथा राजीव को ऐसे ही अपने जिले और हिमाचल का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित किया।
from : राजीव डोगरा ‘विमल’ (भाषा अध्यापक), गवर्नमेंट हाई स्कूल ठाकुरद्वारा (पिन कोड 176029) कांगड़ा हिमाचल प्रदेश
mob : 9876777233, rajivdogra1@gmail.com