बच्चों एवं शिक्षकों ने चलाया स्कूल चलो अभियान
आज प्राथमिक विद्यालय भैरवाँ द्वितीय हसवा फतेहपुर के बच्चों ने ग्राम प्रधान राकेश कुमार गुप्ता, प्रधानाध्यापक विजय कुमार, सहायक शिक्षक नवनीत कुमार शुक्ल, अमित कुमार श्रीवास्तव व एसएमसी उपाध्यक्ष राजेश तिवारी की उपस्थिति में स्कूल चलो अभियान का आयोजन कर जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ विद्यालय गेट से हुआ।
गाँव के हर घर गली मोहल्ले से होते हुए रैली निकालकर बच्चों ने ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया तथा 6-14 वर्ष के सभी बच्चों का शत् प्रतिशत विद्यालय में नामांकन कराने की अपील की।
बच्चों एवं शिक्षकों के हाथों में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बैनर एवं स्लोगन लिखी पट्टिकाएं थी जिसमें कोई न छूटे अबकीबार, शिक्षा है सबका अधिकार, हिंदू- मुस्लिम सिख-इसाई मिलकर सब करें पढ़ाई, आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे, बच्चा बच्चा स्कूल जाएगा-पापा का मान बढ़ाएगा, एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा, घर घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ, बकरी नहीं चराएंगे-स्कूल जरूर जाएंगे, पढ़ेंगे पढ़ाएंगे, उन्नत देश बनाएंगे।
लाउडस्पीकर के माध्यम से विभिन्न स्लोगनों से पूरा गांव घर घर गुंजायमान हो उठा। पूरे गाँव घर हर गली मोहल्ले के भ्रमण के पश्चात रैली विद्यालय परिसर में पहुंचने के बाद समापन की घोषणा की गई। इस दौरान पुरातन छात्र हर्ष तिवारी, हरिओम, पंकज व रसोइया शारदा देवी एवं पिन्की देवी ने सहयोग प्रदान किया।