विद्यालय में चिल्ड्रेन पार्क का किया गया उद्घाटन
अर्जुन केशरी
डोभी, गया। गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खराटीं के मध्य विधालय और मसौंधा प्राथमिक विधालय के प्रागंण में पिएनबी कुरमावां के सौजन्य से चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन मंडल प्रमुख के द्वारा फिता काट कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस संबंध मंडल प्रमुख ने बताया कि शिक्षा का सबसे प्रमुख साधन स्वास्थ्य है।
इसे देखते हुए निर्णय लिया गया कि अगर विधालय में चिल्ड्रेन पार्क की व्यवस्था कि जाय तो बच्चों कि मांसिक विकास में वृद्धि होगी।मिली जानकारी के मुताबिक चिल्ड्रेन पार्क कि कुल लागत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही हैं।
इस चिल्ड्रेन पार्क को लेकर बच्चों को काफी उत्साह दिखा। आए हुए अतिथियों का स्वागत बच्चों ने गीत गाकर किया।तो वहीं विधालय के शिक्षकों ने अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर किया।
इस मौके पर उपस्थित कुरमावां शाखा प्रबंधक, खराटीं विधालय प्रभारी रामु सर, सुरेश सर ,खराटीं पंचायत मुखिया पिंटू यादव आदि सैकड़ों लोग रहे।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अर्जुन केशरीसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|