_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement

_____

राष्ट्रीय समाचार

गढ़वाल सभा भवन में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

गढ़वाल सभा भवन में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 500 से अधिक ने कराई स्वास्थ्य की जांच… हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. उर्वशी नेगी व डा. मनीष ने कहा कि अक्सर लोग हड्डी के रोगों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। अगर शुरुआत में उनकी पहचान हो जाए तो हालात गंभीर होने से रोके जा सकते हैं।

मेरठ : गढवाल सभा मेरठ के तत्वाधान में गढवाल सभा भवन निकट पुलिस लाइन मेरठ में आज नि:शुल्क मैगा मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन श्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। डॉक्टरों का स्वागत अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी जी ने पुष्पगुच्छ देकर किया एवं श्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने डॉक्टर्स को योगा मैट एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। शिविर में 500 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया।

शिविर में डा. पवन जखमोला एमडी वरिष्ठ छाती रोग विशेषज्ञ, डा. रचना सेमवाल एमडी जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ प्रों.मेडिसिन मेडिकल कालेज मेरठ,डा. एएस राणा दंत रोग विशेषज्ञ एमडीएस मैक्सिलोफेशियल सर्जन, डा.उर्वशी नेगी (एमपीटी,ऑर्थोपेडिक्स) स्पाइन व हड्डी रोग विशेषज्ञ,डा.मनीष, बीएएमएस,(एमपीटी,ऑर्थोपेडिक्स)स्पाइन व हड्डी रोग विशेषज्ञ, डा.जगत सिंह कैतुरा,वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी ने आयोजित चिकित्सा शिविर में अत्याधुनिक मशीनों से मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया गया।

इस दौरान मरीजों के ब्लड जांच, बीपी शुगर व अन्य जांच कर उन्हें उपचार दिया गया। इस दौरान छाती रोग विशेषज्ञ डा. पवन जखमोला ने मरीजों के फेफड़ों की नि:शुल्क जांच की। साथ ही मरीजों को अपने फेफड़ों को स्वस्थ रखने के तरीके बताए। डा. रचना सेमवाल ने बताया कि संतुलित खानपान न होने की वजह व स्वास्थ्य की सही देखभाल न करने के चलते हाई ब्लड प्रेशर, शुगर व सांस आदि रोगों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, शुगर की नियमित जांच कराते रहे।

दंत रोग विशेषज्ञ डा. एएस राणा ने बताया कि दांतों में पायरिया, दर्द के साथ अन्य तरह की खतरनाक बीमारियों में बढ़ोतरी हो रही है जनकी जांच कर उपचार दिया गया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. उर्वशी नेगी व डा. मनीष ने कहा कि अक्सर लोग हड्डी के रोगों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। अगर शुरुआत में उनकी पहचान हो जाए तो हालात गंभीर होने से रोके जा सकते हैं। मौजूद हालात में प्रत्येक व्य1ित में विटामिन डी की कमी रहती है, जिसके कारण हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और उनमें दर्द रहने लगता है। जिनका समय पर उपचार किया जाना जरूरी है। इस दौरान महिला रोग सहित बुखार आदि के मरीजों की भी जांच कराई गई। शिविर में जितेंद्र पाथरी,डा तेजेंद्र सिंह,वरिष्ठ फार्मासिस्ट अतुल बंदोलिया, ने विशेष योगदान दिया।

आयोजन में गढवाल सभा के अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी,महामंत्री विजेंद्र ध्यानी,उपाध्यक्ष वीर सिंह रावत, मंत्री वीरेंद्र सिंह नेगी,कोषाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह भंडारी,वैधानिक सलाहकार विनोद बिष्ट, संगठन मंत्री विकम सिंह नेगी, सास्कृतिक मंत्री मधु रावत,उपकोषाध्यक्ष विजय नेगी, प्रचार मंत्री दिनेश बहुखंडी,हरेंद्र सिंह रावत, पूर्व महामंत्री सुरेन्द्र सिंह चौहान, गजेंद्र सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह नेगी, जशवंत सिंह नेगी, महावीर रावत, ऋषिराज उनियाल,नरेश पोखरियाल, यदवीर सिंह नेगी, राकेश जुयाल, विक्रम सिंह नेगी, प्रदीप रावत, दीनपाल रावत, का सहयोग रहा।

कविता : बारिश की बूंदें


गढ़वाल सभा भवन में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 500 से अधिक ने कराई स्वास्थ्य की जांच... हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. उर्वशी नेगी व डा. मनीष ने कहा कि अक्सर लोग हड्डी के रोगों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। अगर शुरुआत में उनकी पहचान हो जाए तो हालात गंभीर होने से रोके जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights