*****

*****

राष्ट्रीय समाचार

अभिभावकों ने शानदार प्रस्तुति देकर वाह वाह लूटी

अभिभावकों ने शानदार प्रस्तुति देकर वाह वाह लूटी… इस अवसर पर शिक्षा विद् आकाश सारस्वत ने कहा कि माता पिता को अपनी आकांक्षा बच्चों पर न थोपे। इससे उनका व्यक्तित्व विकास रूक जाता है। उन्होंने कहा कि कवि सम्मेलन व अभिभावक सम्मेलन जैसे आयोजन बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में सहायक सिद्ध होते हैं। #कार्यालय संवाददाता

जोधपुर। बाल प्रहरी ध्दारा गूगल मीट पर आयोजित अभिभावक सम्मेलन में अभिभावकों ने लोकगीत, देश भक्ति के गीत, कविताएं एवं अपनी मनपसंद की विधा में शानदार प्रस्तुतियां देकर वाह वाह लूटी। इस अभिभावक सम्मेलन में जोधपुर के साहित्यकार सुनील कुमार माथुर ने भी अपनी सहभागिता निभाई.

इस अभिभावक सम्मेलन में राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पिथोरागढ, अल्मोड़ा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हल्दानी, रायबरेली सहित देशभर से प्रतिभागियों ने भाग लिया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्रीमती गंगा आर्या थी। विशिष्ट अतिथि डॉ विष्णु पांडेय थे। अध्यक्षता जोधपुर के साहित्यकार सुनील कुमार माथुर ने की व मंच का संचालन कृपाल सिंह शीला ने किया।

इस अवसर पर शिक्षा विद् आकाश सारस्वत ने कहा कि माता पिता को अपनी आकांक्षा बच्चों पर न थोपे। इससे उनका व्यक्तित्व विकास रूक जाता है। उन्होंने कहा कि कवि सम्मेलन व अभिभावक सम्मेलन जैसे आयोजन बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में सहायक सिद्ध होते हैं। डॉ अशोक नेगी ने कहा कि बदलते समय में अभिभावकों ने अपने आपको बदला है। उन्होंने कहा कि हम जीवन में 91 प्रतिशत दूसरों से मदद लेते हैं और 9 प्रतिशत से भी कम मदद कर पाते हैं।

साहित्यकार सुनील कुमार माथुर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि ऐसे रचनात्मक कार्यों में स्थानीय व केंद्र सरकार को प्रोत्साहन देना चाहिए ताकि वे नियमित रूप से अपने रचनात्मक मिशन को आगे बढा सके। साहित्यकार श्याम पलट पांडेय ने सभी प्रस्तुतियों पर सारगर्भित समीक्षा की और अभिभावकों का मनोबल बढाया। अन्त में बाल साहित्य संस्थान अल्मोड़ा उत्तराखंड के सचिव उदय किरौला ने सभी आमंत्रित अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कविता : समाज सेवा


अभिभावकों ने शानदार प्रस्तुति देकर वाह वाह लूटी... इस अवसर पर शिक्षा विद् आकाश सारस्वत ने कहा कि माता पिता को अपनी आकांक्षा बच्चों पर न थोपे। इससे उनका व्यक्तित्व विकास रूक जाता है। उन्होंने कहा कि कवि सम्मेलन व अभिभावक सम्मेलन जैसे आयोजन बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में सहायक सिद्ध होते हैं। #कार्यालय संवाददाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights