*****

*****

राष्ट्रीय समाचार

संप्रदायिक सद्भाव अभियान का आयोजन किया गया

संवाददाता अर्जुन केशरी

एसएसबी 29 वीं वाहिनी की “ई” समवाय बीबीपेसरा के द्वारा प्राथमिक विद्यालय मनसाडीह में मेजर पब्लिसिटी कैंपेन और संप्रदायिक सद्भाव अभियान का आयोजन किया गया

बाराचट्टी गया: सशस्त्र सीमा बल 29 वी वाहिनी की “ई” समवाय बीबीपेसरा की ओर से कार्यवाहक कमांडेंट श्री लोकेश कुमार एस.एस.बी गया के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय मनसाडीह में प्रमुख प्रचार अभियान और संप्रदायिक सद्भाव अभियान स्कूल प्रांगण में श्री रामवीर कुमार सहायक-कमांडेंट अध्यक्षता में आयोजित किया गयाI

जिसमें मुख्य अतिथि शिवनन्दन प्रसाद (मगध विकास भारती सचिव ) धनगाई थाना प्रभारी अंगद पासवान गोसाई पेसरा के शिक्षक सूचित कुमार, मनसाडीह स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती सुजाता कुमारी और अन्य शिक्षक गण शामिल थे I

इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, पौधारोपण 100 मीटर रेस, निबंध प्रतियोगिता, वाद -विवाद प्रतियोगिता साम्प्रदायिक सद्भाव रैली आदि अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।साथ ही सैनिटाइजर, ब्लीचिंग पाउडर, कूड़ा दान, झाड़ू और सभी स्कूल छात्र -छात्राओं को मास्क तथा जनरल नॉलेज के किताब इत्यादि का वितरण किया गया I

श्री रामवीर कुमार सहायक-कमांडेंट ने बताया कि जनता के बीच संप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने व राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एसएसबी के जवानों द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव अभियान व निधिसंग्रह सप्ताह का आयोजन किया गया है।इसका मुख्य उद्देश्य आम जनता को सांप्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए जागरुक करना है।

अस्सिस्टेंट कमांडेंट श्री रामवीर कुमार ने बताया की ग्रामीणों को कोरोना से बचने के लिए सभी उपायों को अपनाने पर जोर दिया और कहा कि घर परिवार और आस-पास के क्षेत्रों में भी व्यापक जनजागरण में अपनी अहम भागीदारी निभाएं I उसके बाद विजय घोषित हुए छात्र और छात्राओं को मेडल एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया I


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

अर्जुन केशरी

संवाददाता

Address »
बाराचट्टी, गया बिहार

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights