राष्ट्रीय समाचार
बाराचट्टी पुलिस ने चलाया शराब छापेमारी अभियान
अर्जुन केशरी
संवाददाता, देवभूमि समाचार, बाराचट्टी, गया (बिहार)
बाराचट्टी (गया)। बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर रखते हुए बाराचट्टी पुलिस ने थाना थाना क्षेत्र के जयगिर पंचायत के अंजनिया टांड के जंगली इलाकों समेत अन्य जगहों पर रविवार को चलाया शराब छापेमारी अभियान। जिसमें भारी मात्रा में फूली हुई महुआ बरामद कि गई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि अवैध शराब बनाने व बेचने का गोरखधंधा बड़े पैमाने पर किये जाने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर कि कारवाई के दौरान बडे पैमाने पर शराब बनाने का सम्मान समेत भारी मात्रा में शराब बनाने वाला महुआ का विनाष्टिकरण किया गया।
साथ ही साथ दारू बनाने वाली भट्टी को तहस नहस कर दिया।वहीं पुलिस शराब कारोबारियों के बारे मे जांच पड़ताल कर रही हैं।