डोभी पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान
27 लीटर देशी शराब बरामद के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
अर्जुन केशरी
संवाददाता, देवभूमि समाचार
बारचट्टी, डोभी गया, बिहार
डोभी। बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्दे नजर रखते हुए गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत स्थानीय प्रशासन ने अवैध शराब कि तस्कर पर नकेल कसने का अभियान चलाया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि डोभी के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब छापेमारी अभियान चलाया गया।
जिसके तहत बजौरा निवासी राम अवतार मांझी पिता शंकर मांझी के घर से 2 लीटर, ग्राम जोलबीघा निवासी गोरा चौधरी पिता कुंवर चौधरी के घर से 3 लीटर, वहीं बजौरा निवासी फुल कुमारी देवी पति शिव कुमार मंडल घर से 2 लीटर तथा ग्राम अकौनी निवासी महेश चौधरी पिता स्वर्गीय विशंभर चौधरी के 20 लीटर महुआ शराब बरामद हुई है।
यानी कुल 27 लीटर जावा महुआ शराब को डोभी प्रशासन ने बरामद कर उसे नष्ट किया है वही मौके पर से महेश चौधरी को गिरफ्तार भी किया है। फूली महुआ और शराब बनाने वाली भट्टी को भी ध्वस्त किया है।