जानकारीफीचर

जरा गौर कीजिए

सार्वजनिक स्थलों, दफ्तरों, अस्पतालों, सडकों, सार्वजनिक शौचालयों व मूत्रालयों में पान व गुटके की पीक थूक कर गंदगी न फैलाएं। #सुनील कुमार माथुर, जोधपुर, राजस्थान

1- अनावश्यक चलते पंखे, कूलर, ए सी, बिजली के बल्ब समय पर बंद कर आप बिजली की अनावश्यक खपत पर अंकुश लगा कर राष्ट्र की सेवा की बिजली उत्पादन में मदद कर सकते है, वही आप भी आर्थिक रूप से धन बचा सकते हैं।
2- व्यर्थ पानी को न बहायें। अपने वाहनों को फव्वारे से नही बल्कि गिले पानी का पोछा मार कर साफ करें। रोज रोज घर धोकर व्यर्थ में मीठा पानी ( पेयजल ) बर्बाद न करें।
3- व्यर्थ की चर्चा कर अपने संबंध खराब न करें।
4- आवश्यकता पडने पर सडक की खुदाई संबंधित विभाग में निर्धारित राशि जमा कराकर एवं अनुमति लेकर ही करें।
5- वाहन निर्धारित गति सीमा में ही चलाएं, ताकि बढती सडक दुर्घटनाओं से बचा जा सकें।
6- विवाह समारोह, जन्म दिन पर एवं शादी की सालगिरह जैसे अवसरों पर भोजन के आइटम कम संख्यां में बनाकर भोजन की व्यर्थ बर्बादी को रोक सकते हैं।
7- अपने घरों व प्रतिष्ठानों का कूड़ा-करकट इधर उधर न डाल कर सदैव कूड़ेदान में ही डालें और अपने गांव व शहर का सौन्दर्य करण बनाये रखें।
8- वाहनों को सदैव पार्किग स्थल पर ही खडा करे। इधर उधर खडा कर यातायात में बाधा पैदा न करें।
8- जब भी बस या ट्रेन में सफर करे तब केले, नारंगी मूंगफली के छिलके इधर उधर डाल कर बस व ट्रेन में गंदगी न फैलाएं। सभी सार्वजनिक स्थलों को साफ सुथरा बनाये रखें व स्वच्छता बनाएं रखने में सहयोग कीजिए।
9- सार्वजनिक स्थलों, दफ्तरों, अस्पतालों, सडकों, सार्वजनिक शौचालयों व मूत्रालयों में पान व गुटके की पीक थूक कर गंदगी न फैलाएं।
10- किसी भी गरीब व जरूरतमंद का मजाक न उडायें।


2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights