कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील
अशोक शर्मा
जनता दल यू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि केंद्रीय इस्पात मंत्री आर सी पी सिंह के साथ जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने तारापुर प्रत्याशी के दल पक्ष में धूआंधार प्रचार किया।
तारापुर विधानसभा उपचुनाव में सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी द्वारा एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में केन्द्रीय मंत्री आर सीपी सिंह के साथ प्रचार तारापुर विधानसभा के असरगंज बलाकँ और तारापुर प्रंखड अंतर्गत संग्राम पुर गाँव, चरगाँव,अदरास गाँव और पनसाई गाँव में नीतीश सरकार के संकल्प को पूरा करने में सहयोग करने की अपील की।
केन्द्रीय मंत्री आर सीपी सिंह को एनडीए कार्यकर्ताओ द्वारा जीत दर्ज करने का भरोसा दिलाया और जनता के बीच संबोधन हुआ।इसके बाद असरगंज, अमईया,बजलपुर गाँव और उनके सभी टोलो मे चुनाव प्रचार प्रसार के साथ जनता को नीतीश सरकार के कल्याणकारी योजनाएं का लाभ उठाने की अपील किया।