साहित्यकार माथुर सम्मानित
माथुर एक जानमाने साहित्यकार हैं जिनकी रचनाएं नियमित रूप से देश भर की पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती है़। माथुर आनलाईन कार्यक्रमों में भी नियमित रूप से भाग लेते हैं। #कार्यालय संवाददाता
जोधपुर। बाल प्रहरी और बाल साहित्य संस्थान अल्मोड़ा उत्तराखंड ध्दारा गूगल मीट पर आयोजित आनलाईन अभिभावक सम्मेलन में बतौर विशिष्ट सहभागिता निभाने एवं सुंदर कविता पाठ करने के लिए साहित्यकार सुनील कुमार माथुर को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
माथुर एक जानमाने साहित्यकार हैं जिनकी रचनाएं नियमित रूप से देश भर की पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती है़। माथुर आनलाईन कार्यक्रमों में भी नियमित रूप से भाग लेते हैं।
उनके आलेख देवभूमि समाचार पत्र के पटल पर समय समय पर प्रकाशित होते रहते हैं। वे पिछले पांच दशक से भी अधिक समय से लेखन का कार्य कर रहे हैं व अनेक सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।
Great
बहुत बहुत बधाई । आपके आलेख रचनाएँ और कविताएँ सदैव ज्ञान वर्धक होती है ।
समसामयिक विषयों पर आपके विचार समय समय पर पढ़ने को मिलते हैं । बाल साहित्य में भी आपकी रचनात्मकता व मौलिक रूप से लिखी गई रचनाओं पर समाज पर अच्छा प्रभाव पड़ता है । आपकी रचनात्मक लेखन की हर तरफ़ तारिफ़ होती है ।
Congratulations