अयोध्या की सड़कों पर अचानक उतरे ब्लैक कमांडो
एयरपोर्ट, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की सुरक्षा की कमान एसपीजी ने संभाल ली है. धर्मपथ व रामपथ पर टेढ़ी बाजार तक सड़क की दोनों पटरियों पर बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। सड़क, आसमान और पानी (सरयू) में ड्रोन से पूरी राम नगरी में नजर रखी जा रही है।
अयोध्या। प्रधानमंत्री के आज अयोध्या आने से पहले सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट हो गयी हैं। सड़कों पर ब्लैक कमांडो की तैनाती बढ़ गयी है। चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।अयोध्या के महत्वपूर्ण रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है। जगह जगह बैरिकेटिंग करके जांच की जा रही है। आगमन को लेकर सुरक्षा का कड़ा जाल बुना गया है।
पूरी अयोध्या में करीब छह हजार सुरक्षाकर्मी तैनात कर इसे छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एयरपोर्ट, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की सुरक्षा की कमान एसपीजी ने संभाल ली है. धर्मपथ व रामपथ पर टेढ़ी बाजार तक सड़क की दोनों पटरियों पर बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। सड़क, आसमान और पानी (सरयू) में ड्रोन से पूरी राम नगरी में नजर रखी जा रही है।
स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया है कि, पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या में तीन डीआईजी, 17 एसपी, 40 एएसपी, 82 डीएसपी, 90 निरीक्षक, 2000 मुख्य आरक्षी वआरक्षी(महिला-पुरुष), 450 यातायात जवान, 14 कंपनी पीएसी, 6 कंपनी सीआरपीएफ व आरएएफ, 2 बटालियन एटीएस के अलावा 150 अग्निशमनकर्मी, 1500 होमगार्ड व पीआरडी के जवान समेत करीब छह हजार सुरक्षाकर्मी अयोध्या में तैनात किए गए हैं. इसके अलावा एसपीजी और एनएसजी कमांडो भी सुरक्षा में तैनात किए है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
Advertisement…
Advertisement…
Advertisement…