शराब के नशे में निवर्तमान मुखिया, हुए गिरफ्तार, जाना पड़ा जेल
अर्जुन केशरी की रिपोर्ट…
गया, बिहार। बिहार में आम जनता तो दूर प्रतिनिधि लोग भी दिनदहाड़े शराबबंदी कानून की उड़ा रहे हैं धज्जियां जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे बिहार में शराब का इस्तेमाल अधिक किया जा रहा है और तेजी से धज्जियां उड़ाई जा रहे हैं ऐसा मामला बाराचट्टी थाना अंतर्गत शिवगंज बाजार का है जहां पर दीवानियां पंचायत के निवर्तमान मुखिया ओंकार साव, सत्यनाराण साह उर्फ टुनटुन कुमार और हरि दासशराब के नशे के हालात में शिवगंज बाजार में हंगामा करते दिखे.
इसी बीच धनगांई थाना गश्ती के दौरान जैसे ही शिवगंज पहुंचे तो हंगामा करते देख निवर्तमान मुखिया को गिरफ्तार कर लिया और अंत में मेडिकल चेकअप के लिए बाराचट्टी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जांच उपरांत उसे जेल भेज दिया गया।गौरतलब है कि चुनाव आते ही सत्ता की लालच रखने वाले प्रतिनिधि शराब की लालच देकर और खुद शराब पीकर लोगों को बहलाने फुसलाने का काम करते हैं, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे वैसे शराब खुद पीकर लोगों को पिलाकर प्रतिनिधि आम जनता को आकर्षित कर सत्ता को हथियाना चाहते हैं।