राष्ट्रीय समाचार
अवैध बालू लदे ट्रक को बाराचट्टी पुलिस ने किया जप्त, चालक फरार
अशोक शर्मा
गया, बिहार। गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत बीती रात्रि को एक ट्रक ग्राम पट्टी के समीप में अवैध बालू लोड किया जा रहा था जिसे मौके पर से बाराचट्टी पुलिस ने जप्त कर लिया है इस संबंध में थाना अध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि में छापेमारी अभियान चलाया किया गया।
जिससे एक ट्रक पर लदे बालू सहित जप्त कर लिया गया।जिसका नंबर यूपी 67AT 2021 है,वहीं पुलिस आता देख चालक फरार हो गया है श्रीमान ने बताया कि जप्त ट्रक को अपने कब्जे में लेकर उचित करवाई की जाएगी।