दिल्ली में बसे हिमाचलियों ने सैर उत्सव मनाया
नई दिल्ली। दिल्ली में बसे हिमाचलियों ने आज जय ज्वाला डोगरा मन्दिर कर्मपुरा में हिमाचली उस्तव सैर मनाई। जय ज्वाला मन्दिर समिति के अध्यक्ष श्री किशोरी लाल शर्मा द्वारा हिमाचली सांस्कृति को दर्शाने वाले सभी उत्सवों को मनाने की पहल पर इस वर्ष दिल्ली में बसे हिमाचलियों ने अपने घरों में सैर उत्सव का आयोजन किया।
धान के पौधे ,तिल के पौधे ,पेठा ,मक्की , ककड़ी आदि फसलों और फलों का पूजन किया और आपदा भरी बरसात के बावजूद जान माल की सुरक्षा के लिए सैर की पूजा के माध्यम से भगवान का धन्यवाद किया। जय ज्वाला मन्दिर समिति के अध्यक्ष श्री किशोरी लाल शर्मा ने कहा की इस बार सैर पूजा में हिमाचलियों ने बिहार ,उत्तर प्रदेश , तमिलनाडु जैसे दूसरे प्रान्तों के लोगों को आमन्त्रित किया ताकि हिमाचली सांस्कृति को दर्शाया जाये और सांस्कृतिक सदभाब स्थापित किया जा सके।