बिहार : मंदिर और देवालय
बिहार : मंदिर और देवालय… कुछ दशक पहले जगदम्बा मंदिर का जन सहयोग से जीर्णोद्धार भी संपन्न हुआ और मंदिर के बगल में श्रीधर सेवाश्रम नामक धर्मशाला भी बनवाया गया है। हरेक साल आश्विन महीने में नवरात्र का त्योहार बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर में धूमधाम से मनाया जाता है। #बड़हिया से राजीव कुमार झा की रिपोर्ट
बिहार में लखीसराय जिले के बड़हिया में स्थित बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर यहां का अत्यंत पावन और पवित्र मंदिर है। कहा जाता है इस मंदिर को श्रीधर ओझा ने बड़हिया में इस मंदिर को स्थापित किया। और वहदेवी बाला त्रिपुर सुंदरी के अनन्य साधक थे।
यहां गंगा तट पर उन्होंने कई सालों तक उनकी उपासना की थी। बड़हिया के इस मंदिर को जगदम्बा मंदिर भी कहा जाता है। बड़हिया का जगदम्बा मंदिर काफी प्रसिद्ध है। यहां आने वाले भक्तजनों में लखीसराय और इसके आसपास के तमाम दूसरे जिलों के लोग शामिल हैं।
कुछ दशक पहले जगदम्बा मंदिर का जन सहयोग से जीर्णोद्धार भी संपन्न हुआ और मंदिर के बगल में श्रीधर सेवाश्रम नामक धर्मशाला भी बनवाया गया है। हरेक साल आश्विन महीने में नवरात्र का त्योहार बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान सुबह से दोपहर तक भक्तों की कतार वहां लगी रहती है।