केसरवानी वैश्य सभा का चुनाव शांतिपूर्वक हुई संपन्न
कैमरापर्सन अर्जुन केशरी के साथ अशोक शर्मा कि रिपोर्ट
गया, बिहार। गया जिला केशरवानी वैश्य सभा की नयी कमिटी का चुनाव पूर्व अध्यक्ष श्री वशिष्ठ नारायण केशरी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के पद पर रामेश्वर प्रसाद केशरी, वरीय उपाध्यक्ष पद पर राजेश केशरी, मुख्य सचिव रामजी प्रसाद केशरी उर्फ रामू केशरी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद केशरी, अंकेक्षण प्रोफ़ेसर दिलीप केशरी आदि नवनिर्वाचित हुए।
जिसमें सभी पद निर्विरोध निर्वाचित हुए है। इस दौरान अखिल भारतीय केशरवानी वैश्य महासभा के मंत्री ई0 श्री शम्भुनाथ केशरी ,प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक कुमार केशरी जी, महामंत्री अश्वाथमा केशरी, एंव गया जिला केशरवानी वैश्य सभा के सभी, नगर सभा,ग्राम सभा और गया नगर सभा के लगभग 80 प्रतिशत मतदाता गण उपस्थित रहे।
इस चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में जहानाबाद बाद से आए हुए जयराम केशरी रहे। उन्होंने बताया कि यह चुनाव सर्वसम्मति से निष्पक्ष पूर्वक संपन्न हुआ है इसमें किसी भी प्रकार कि व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ शांति व्यवस्था कायम रहा।
आपको बता दें कि यह चुनाव सत्र 2022-2025 के लिए हुआ है। जो कि केसरवानी पंचायत भवन पुरानी गोदाम में संपन्न हुई। इसमें कुल 101 सदस्यों एवं पदाधिकारियों कि कमिटी बनाई गई है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|