राष्ट्रीय समाचार

अटल जी की जयंती पर हुई विशाल काव्य गोष्ठी

(देवभूमि समाचार)

छतरपुर, मध्य प्रदेश। दिनांक 25 दिसंबर 2021 दिन शनिवार को संकीर्तन समोत्थान समिति मध्य प्रदेश के द्वारा माननीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर और सीडीएस बिपिन रावत जी और सभी साथियों को श्रद्धांजलि स्वरूप कवि गोष्ठी काव्यांजलि गूगल मीट के माध्यम से उन सभी वीर जवानों को समर्पित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ आ० प्रतिभा शर्मा जी द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ और आ० रविशंकर बिलगैयां द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आ० देवी सिंह जी लवकुशनगर, छतरपुर,मुख्य अतिथि आ० प्रतिभा शर्मा जी बड़ोदरा,गुजरात,विशिष्ट अतिथि आ० पप्पू शर्मा जी लखनऊ उत्तर प्रदेश, अति विशिष्ट अतिथि आ० देवेंद्र तिवारी ( पप्पू भैया) जी छतरपुर,मध्यप्रदेश,तकनीकी सहयोगी आ० दीप्ति शुक्ला जी दिल्ली,कार्यक्रम संयोजक आ० के.एल. विनोदी जी महाराजपुर, छतरपुर कार्यक्रम संचालक आ० नीतेंद्र परमार “भारत” छतरपुर,मध्यप्रदेश व सह-सहसंचालक आ० प्रशांत द्विवेदी “मृदुल” उन्नव मध्यप्रदेश।

समिति सदस्य गण:- उत्तम आचार्य जी,श्री योगेन्द्र बुंदेला, श्री मदन मुरारी द्विवेदी, श्रीशिवानन्द सोनी सरस श्रीसीताराम साहू निर्मल श्री नीतेन्द्र चौबे श्री मनीष रावत आदि उपस्थित रहें।

सभी रचनाकारों ने रचनाओं के माध्यम से आ० अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के साथ सी डी एस व सभी वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सभी का आभार व्यक्त किया डॉ० निशिकांत पाठक “निराला” जी रांची, झारखंड।

धन्यवाद

संचालक
नीतेंद्र सिंह परमार “भारत”
छतरपुर, मध्यप्रदेश


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

कुमार संदीप

लेखक एवं कवि

Address »
ग्राम-सिमरा, पोस्ट-श्री कांत, अंचल-बंदरा, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) | Mob : +91-6299697700

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights