साहित्य लहर
खुशियों की तलाश में
सुनील कुमार
खुशियों की तलाश में
राह कांटों की चलना होगा
तप कर सोने की तरह निखरना होगा।
देखें हैं जो तुमने ख्वाब सुनहरे
सच उनको करना होगा
दिन हो चाहे रात
आंधी हो या तूफान
तुमको निरंतर चलना होगा।
निकलोगे जब तुम बाहर
खुशियों की तलाश में
ये दुनिया तुमको बहुत कुछ सुनाएगी
इतना कि आंखें तुम्हारी नम हो जाएगी
पर अश्रुधारा तुमको नहीं बहाना होगा
मंजिल की ओर कदम बढ़ाना होगा।
सफलता जिस दिन तुम्हारे हाथ आएगी
ये दुनिया तेरे कदमों में झुक जाएगी
सुंदर कल वो तुम्हारा होगा।
खुशियों पर राज तुम्हारा होगा।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »सुनील कुमारलेखक एवं कविAddress »ग्राम : फुटहा कुआं, निकट पुलिस लाइन, जिला : बहराइच, उत्तर प्रदेश | मो : 6388172360Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|