जिस प्रेमी के लिए छोड़ा पति और बच्चे, दो साल बाद उससे मिला ऐसा धोखा
जिस प्रेमी के लिए छोड़ा पति और बच्चे, दो साल बाद उससे मिला ऐसा धोखा… दो साल बाद ससुराल की याद आ रही है। पति ने रखने से मना कर दिया। अभी मामले में सिर्फ काउंसलिंग की अगली तारीख दी गई है। परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को 100 मामले पहुंचे, जिनमें से 8 मामलों में समझौता कराया गया।
आगरा। आगरा के इस दौरान एक दिलचस्प मामला भी पहुंचा, जहां बेटे की शादी की उम्र में मां खुद की शादी के सपने सजा बैठी, जिस प्रेमी के लिए बच्चे, पति को छोड़ा। उसी ने दो साल रखने के बाद धोखा दे दिया। अब महिला को पति का घर याद आ रहा है।
काउंसलर डॉ. सतीश खिलवार ने बताया की शादी को 20 साल से भी अधिक समय हो चुका है। एक बेटा-बेटी शादी की उम्र के हैं, लेकिन पत्नी को किसी और से प्रेम हो गया। बच्चे, पति छोड़कर वह प्रेमी के साथ रहने चली गई।
दो साल बाद ससुराल की याद आ रही है। पति ने रखने से मना कर दिया। अभी मामले में सिर्फ काउंसलिंग की अगली तारीख दी गई है। परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को 100 मामले पहुंचे, जिनमें से 8 मामलों में समझौता कराया गया।
लापता जिम ट्रेनर का शव रेलवे लाइन किनारे मिला, घर से…