साहित्यकार समाज का दर्पण : सारस्वत

कवि-कवियित्रीयों ने जमकर वाह वाह लूटी

(कार्यालय संवाददाता)

जोधपुर। बाल प्रहरी व बाल साहित्य संस्थान अल्मोड़ा उतराखण्ड ध्दारा गूगल मीट पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवि व कवियित्रीयों ने बादल या वर्षा विषय पर बाल कविताएं प्रस्तुत कर वाह वाह लूटी ।

कवि सम्मेलन के दौरान , श्रीमती कविता , डाॅ सतीश चन्द्र , डाॅ दलजीत कौर , अजीत राठौर , सुनील कुमार माथुर , डाॅ शालिनी मिश्रा , डाॅ अशोक कुमार नेगी , संतोष श्रीवास्तव , श्रीमती ज्योति बिष्ट सहित बीस कवि – कवयित्रीयों ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया और जमकर वाह वाह लूटी ।

कवि सम्मेलन में जोधपुर राजस्थान से साहित्यकार सुनील कुमार माथुर व डाॅ शालिनी मिश्रा ने अपनी भागीदारी निभाई राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश , गुजरात , हरियाणा , बिहार , छतीसगढ , उतर प्रदेश, दिल्ली व झारखंड सहित देश के विभिन्न हिस्सों से बीस कवि – कवयित्रीयों को आमंत्रित किया गया ।

कवि – कवयित्रीयों ने वर्षा आई वर्षा आई , चित्र बनाना बादल भैया , बादल चाचा बादल चाचा बज रहा है भूतों का बाजा , बादल बाबा बादल बाबा गुस्से में क्यों दिखते बाबा , रिमझिम रिमझिम बरसे बदरिया , आओ बादल जल बरसाओ धरती का मन प्यासा है , आना गांव हमारे बादल सूखी भूमि पुकारे बादल जैसी कविताएं प्रस्तुत कर वाह वाह लूटी ।

प्रारंभ में कवि कवयित्रीयों का स्वागत करते हुए साहित्यकार आकाश सारस्वत ने कहा कि वास्तव में साहित्यकार समाज का दर्पण होता हैं । जो साहित्यकार देश व समाज का न होकर सता का हो जाता हैं वह समाज कभी भी आगे नहीं बढ सकता । उन्होंने कहा कि साहित्य ऐसी विधा है जो बहुत कम शब्दों में बहुत कुछ कह जाते हैं ।

उन्होंने कहा कि साहित्यकार समाज को नई दशा व दिशा देते हैं । केवल मनोरंजन में ही कवि का कर्म होना चाहिए लेकिन उसमें शिक्षा का भी मर्म होना चाहिए।

कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि डाॅ शरदनारायण खरे थे व विशिष्ट अतिथि डाॅ शील कौशिक थे । अध्यक्षता भगवती प्रसाद द्विवेदी ने की तथा मंच का संचालन श्याम पलट पांडेय ने किया । कवि सम्मेलन के पूर्व बाल साहित्य संस्थान के सचिव उदय किरौला ने कवियों व कवियित्रीयों का परिचय कराया एवं अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

8 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights