पर्यटन

उत्तर पश्चिम बंगाल का प्रमुख नगर “सिलीगुड़ी”

उत्तर पश्चिम बंगाल का प्रमुख नगर “सिलीगुड़ी”, काफी संख्या में निजी स्कूल, कालेज भी यहां स्थापित हैं . यहां भारतीय सेना की छावनी भी है और बागडोगरा में वायु सेना का स्टेशन स्थित है.सिलीगुड़ी… 

राजीव कुमार झा

सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल का प्रमुख नगर है और बिहार से बहुत दूर नहीं है. पटना से बेगूसराय, कटिहार और किशनगंज होते सिलीगुड़ी आसानी से पहुंचा जा सकता है.सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में स्थित है और यहां से आगे सिक्किम की राजधानी गंगटोक जाने का रास्ता भी आगे गुजरता है.

सिलीगुड़ी शहर के चारों ओर चाय के सुंदर बागान हैं और इनके आसपास इसकी फैक्ट्रियां भी दिखाई देती हैं.सिलीगुड़ी के पास ही बागडोगरा भी बसा है और बागडोगरा से नक्सलबाड़ी होते हुए आगे मेची नदी पर बने पुल को पार करके पैदल नेपाल में प्रवेश किया जा सकता है और यहां भारत – नेपाल की सीमा खुली हुई है और आने – जाने वाले लोगों पर दोनों देशों की सीमा पुलिस सामान्य निगरानी रखती है.सिलीगुड़ी महानंदा नदी के तट पर बसा हुआ है.

यहां बांग्ला, हिंदी बोलने वाले लोगों के अलावा काफी संख्या में नेपाली बोलने वाले लोग भी रहते हैं . सिलीगुड़ी के आसपास सघन जंगल भी फैले हैं और इनमें बाघ, हाथी और अन्य प्रकार के जंगली जानवरों का वास है . यहां के जंगल में पर्यटकों के घूमने के लिए फारेस्ट सफारी की व्यवस्था है और इनकी हरियाली मन को मोह लेती है. पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा यहां नार्थ बंगाल यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है.

काफी संख्या में निजी स्कूल, कालेज भी यहां स्थापित हैं . यहां भारतीय सेना की छावनी भी है और बागडोगरा में वायु सेना का स्टेशन स्थित है.सिलीगुड़ी का बाजार काफी बड़ा है और यहां विभिन्न प्रकार की चीजें मिलती हैं . इसके अलावा यहां काफी संख्या में होटल भी हैं और इनमें दार्जिलिंग और गंगटोक के यात्री ठहरा करते हैं.

बोधगया : महात्मा बुद्ध की ज्ञान स्थली


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

उत्तर पश्चिम बंगाल का प्रमुख नगर "सिलीगुड़ी", काफी संख्या में निजी स्कूल, कालेज भी यहां स्थापित हैं . यहां भारतीय सेना की छावनी भी है और बागडोगरा में वायु सेना का स्टेशन स्थित है.सिलीगुड़ी... 
From »

राजीव कुमार झा

कवि एवं लेखक

Address »
इंदुपुर, पोस्ट बड़हिया, जिला लखीसराय (बिहार) | Mob : 6206756085

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

राजस्थान का सुंदर शहर “बीकानेर”

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights