कवि ने अनूठे तरीके से मनाया पुत्र का प्रथम जन्मदिवस

27 घण्टे का अखण्ड कवि सम्मेलन एवं भव्य सम्मान समारोह

इस समाचार को सुनें...

(देवभूमि समाचार)

आगरा। दिव्यांग दर्पण पत्रिका के सौजन्य से पत्रिका दिव्यांग दर्पण के प्रधान संपादक प्रताप सिंह सिसोदिया के प्रिय सुपुत्र चि. भानु प्रताप सिंह के प्रथम जन्मोत्सव तथा आजादी के अमृत महोत्सव के संयुक्त उपलक्ष्य में अखंड कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के दो दिवसीय कार्यक्रम का भव्यता पूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभर के प्रत्येक प्रान्त से कवि व वक्ताओं ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई ।

जिनमें प्रमुख रूप से कवि नरेंद्र शर्मा “नरेन्द्र” अलीगढ़, सुरेश सिँह “फक्कड़” उन्नाव. ग़ाफ़िल स्वामी अलीगढ़, अर्जुन सिंह चाँद झांसी”, डॉ भानु प्रताप सिंह प्रेम शर्मा “प्रेम” नोएडा, डॉ भगवती प्रसाद मिश्र “अतीत” जैतपुर, हरि बहादुर सिंह “हर्ष”प्रतापगढ़, सतेंद्र सिंह ” सौम्य” प्रतापगढ़, देवेंद्र सिंह चौहान हरदोई, डॉ मीनाक्षी मीनल मुजफ्फरपुर बिहार, धीरेंद्र सिंह बिभु, विकल फर्रुखाबादी, चाँदनी समर मुजफ्फरपुर बिहार, मान सिंह मनहर, राजकुमार सिसोदिया हापुड़, अशोक अश्रु, डॉ राजेंद्र मिलन, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, कुमारी आरती, अजय सिंह राठौड़, कामेश मिश्र सनसनी आदि ने काव्यपाठ किया।

उक्त कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि कार्यक्रम 18 अगस्त को प्रातः 9 बजे प्रारंभ होकर लगातार 27 घंटे तक अनवरत चलते हुए 19 अगस्त को दोपहर 12 बजे अंतिम सत्र का समापन हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ एवं समापन वैदिक हवन से हुआ। उपस्थित कवियों ने अपनी कविताओं से खूब हंसाया, रूलाया, गुदगुदाया, भक्ति, करुण ओज आदिं नवरस तालियां बटोरी।

दो-दो घंटे के सत्रों में आयोजित कार्यक्रम भव्यतापूर्ण रहा। उपस्थित महानुभावों ने चि. भानु प्रताप सिंह को कोटि-कोटि आशीष प्रदान किये। यज्ञ, हवन व मां शारदे के वंदन से प्रारंभ कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा । दिव्यांग दर्पण पत्रिका परिवार के सौजन्य से सभी कवि, कविता प्रेमी बंधुओं / भगिनयों के सम्मान, रुचिकर भोजन व निवास की उचित व्यवस्था की गई।

प्रताप सिंह सिसोदिया के साथ श्रीमती नीरज प्रताप सिंह सिसोदिया, कुमारी लक्ष्मी, कुमारी रोशनी, बहन उर्मिला, बहन इंद्रा, मानसिंह मनहर, अजय सिंह राठौड़, नरेश गौस्वामी आदि ने व्यवस्था सँभाली। सभी उपस्थित महानुभावों ने कार्यक्रम के आयोजक संपादक श्री प्रताप सिंह सिसोदिया की भूरि-भूरि प्रशंशा की एवं प्रताप सिंह सिसोदिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights