कविता : यहां अकेले रहना है
Poem: Here to be alone

राजीव कुमार झा
सपनों की गलियों में
धूप खिली है
रिमझिम बारिश
शुरू हुई
यादों का मौसम
धूल उड़ाता आया
पेड़ के पास बैठी
गुमसुम दुपहरी
किसने गीत सुनाया
उसी राह पर
जीवन का स्वर
जिस निर्जन के
पास बुलाया
सबके मन में
उसका भाव समाया
काफी दूर
अभी चलना है
फिर घर पर आकर
हर झंझट से बचना है
यहां अकेले रहना है
कार्तिक के मौसम में
जीवन
नीलकुसुम बन जाता
खेतों से आकर किसान
खूब सुखी हो जाता
दिवाली में रंगबिरंगे
दीप जलाता
वर्षा से गड्ढों में
जो पानी भर जाता
वह उसमें जाकर
कभी नहाता
अरी सुंदरी !
वह कभी कमल के
फूलों की माला
सूरज को पहनाता
भीगी मिट्टी में
बीज डालने
वह अक्सर घर के
बाहर जाता
चतुर्दिक सुख छाया है
जब से हमने
यह पाया है
नया सवेरा आया है
प्रेम का अंकुर
कितना पावन
प्रथम पहर में
मेघ का गायन
हवा कभी
चंचल हो जाती
मंद वेग से
खिड़की पर आती
तब तुम आकर
मुस्कान लुटाती
यह जीवन धन्य
बना है!
तुम नीले अंबर की
छाया
शीतल शांत
रात की काया
स्निग्ध भाव से
तुमको चांद
निहारे
नदिया के उसी
किनारे!
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »राजीव कुमार झाकवि एवं लेखकAddress »इंदुपुर, पोस्ट बड़हिया, जिला लखीसराय (बिहार) | Mob : 6206756085Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|