उत्तराखण्ड समाचार
महिला कल्याण की योजनाओं की जानकारी
रूद्रप्रयाग। भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
नगर पालिका सभागर में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में प्राधिकरण द्वारा नामित सेवा प्रदाता श्रीमती रंजना गैरोला भट्ट एवं रिटेनर अधिवक्ता श्रीमती यशोदा खत्री द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारो के बारे में जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री शैली प्रजापति ने महिलाओें के कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर नामित सेवा प्रदाता श्रीमती रंजना गैरोला भट्ट ने घरेलु हिंसा अधिनियम-2005 के रूप में सम्पूर्ण जानकारी दी।
इस अवसर पर श्रीमती देवश्वरी कुंवर, श्री भूपेश जोशी सहित आदि उपस्थित थे।