20 जून को रन फ़ॉर योगा कार्यक्रम का होगा आयोजन
योग विज्ञान विभाग द्वारा योग जनजागरण रैली का आयोजन कर किया गया लोगों को आमंत्रित

प्रशिक्षुओं ने नगर क्षेत्र के व्यावसायिक जनों एवं प्रबुद्ध जनता को योग दिवस हेतु किया आमंत्रित…
योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा विगत 21 मई से निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन जारी है। जहाँ गांव-गांव ,शहरों व शिक्षण संस्थानों में योग शिविर संचालित किए जा रहे है।वहीं घर-घर जाकर प्रशिक्षितों द्वारा सिमकनि आने का निमंत्रण दिया जा रहा है।
इसी क्रम में प्रशिक्षकों द्वारा परिसर से चौघानपाटा ,शिखर होटल ,नंदादेवी,मिलन चौक ,रैम्जे ,मल्ली बाजार,खजांची मोहल्ला,जौहरी बाजार व थाना बाजार होते हुए कैंट तक रैली निकालकर दुकानों व खरीदारी करने आये लोगों को 21 जून सामहिक योगाभ्यास करने का आमंत्रण दिया।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को भव्य रूप से मनाने के लिए योग विज्ञान विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इसी क्रम में आज योग विज्ञान विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट के नेतृत्व में 21 जून को भव्य बनाने के लिए सामूहिक योगाभ्यास हेतु अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में योग जनजागरूकता रैली का आयोजन किया।जनजागरूकता रैली प्रातः 11:30 बजे विश्वविद्यालय गेट से आरम्भ हुई , योग विज्ञान विभाग के प्रशिक्षुओं ने चौघानपाटा, शिखर होटल होते हुए, नन्दादेवी मार्ग से पलटन बाजार तक जनजागरूकता रैली निकाली।
इस दौरान योग विज्ञान विभाग के प्रशिक्षुओं ने अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के व्यावसायिक जनों के साथ ही अल्मोड़ा नगर की प्रबुद्ध जनता को 21 जून की प्रातः सामूहिक योगाभ्यास हेतु आमंत्रित किया।
जनजागरूकता रैली में योग विज्ञान विभाग के शिक्षक रजनीश जोशी, गिरीश अधिकारी, लल्लन कुमार सिंह के साथ ही रश्मि बिनवाल, सुरभि, स्वेता पुनेठा, बबीता सुप्याल, कांता धानिक, ज्योति रावत, प्रियंका नेगी, गीतांशी, आरती, ललिता तोमक्याल, भावना अधिकारी, पारुल दानू, निशा बिष्ट, हिमांशी, हिमंती, अंजलि किरन, कविता खन्नी, कोमल, दीपक बिष्ट, विकास जोशी, गोपाल जोशी,अमितेश, आदित्य, मनोज, अक्षय पांडे, भावेश पांडे आदि प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया।