शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाई गई
अशोक शर्मा
गया, बिहार। शराबबंदी कानून को उड़ाते हुए धज्जियां शराब तस्करों ने लगातार शराब का खेप लाने में सक्रिय है ।वही उत्पाद अधिकारी भी शराब माफियाओं को पकड़ने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार सिंह के नाम से शराब माफियाओं में खौफ गया जिला के समेकित जांच चौकी स्थित जीटी रोड पर लगातार वाहनों की जांच की जा रही है वाहन जांच के क्रम में झारखंड की ओर से आ रही एक मिनी ट्रक डीसीएम को जांच किया गया।
जांच के दौरान वाहन से बूम कंपनी के बिस्कुट के साथ शराब की 300 से अधिक कार्टून में छिपाकर लाई जा रही थी। यह धनबाद से वैशाली जा रही थी बीच में ही गया जिला डोभी चेक पोस्ट पर वाहन को जप्त कर लिया गया।
यह जानकारी उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि वाहन धनबाद से वैशाली जा रही थी बड़े पैमाने पर शराब लोड था एक चालक के साथ वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक से पूछताछ चल रही है इसकी सरगना तक पहुंचने की प्रयास किया जा रहा है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|