तेरी तलाश में

राजीव डोगरा
मैं आज भी तुमको ढूंढता हूं
तेरी अनकही बातों में,
मैं आज भी तुमको ढूंढता हूं
तेरी खामोश हुई चुपी में,
मैं आज भी तुमको ढूंढता हूं
इन बरसती हुई बरसातों में,
मैं आज भी तुमको ढूंढता हूं
इन मखमली सी शामों में,
मैं आज भी तुमको ढूंढता हूं
इन बहती हुई हवाओं में,
मैं आज भी तुमको ढूंढता हूं
इन गुमशुम रातों में,
मैं आज भी तुमको ढूंढता हूं
तुम से हुई मुलाकातों में,
मैं आज भी तुमको ढूंढता हूं
तुम से हुई छोटी-छोटी बातों में।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »डॉ. राजीव डोगरालेखक एवं कवि, (भाषा अध्यापक) गवर्नमेंट हाई स्कूल ठाकुरद्वाराAddress »गांव जनयानकड़, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) | मो : 9876777233Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|