भारत स्काउट गाइड, ताड़ीखेत की कार्यकारिणी का गठन

भुवन बिष्ट
रानीखेत। विकासखंड ताड़ीखेत की उत्तराखंड भारत स्काउट गाइड ब्लाक कार्यकारिणी का गठन ब्लॉक सचिव केसी जोशी और दिनेश चंद्र पांडे के संयुक्त रूप से संचालन में किया गया। बैठक में स्काउटिंग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा पर परिचर्चा की गई। खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि ऑब्जर्वर के रूप में डा.शिवराज सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
स्काउंटिंग गाइडिंग में विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए केसी जोशी ने विगत वर्ष में स्काउंटिंग गाइडिंग के क्षेत्र में किए गए विभिन्न कार्यों का ब्यौरा रखा। विभिन्न विद्यालयों से आए हुए स्काउट गाइड तथा प्रधानाचार्य ने स्काउंटिंग गाइडिंग से संबंधित अपने प्रश्नों को पूछा।
सभी की शंकाओं का समाधान करते हुए सचिव केसी जोशी ने भविष्य में लगने वाले टीचर ट्रेनिंग कार्यक्रम तथा स्काउट गाइड कैम्प की जानकारी दी। बैठक के अंत मे पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया। जिस में एकमत से निर्विरोध पुनः केसी जोशी को ब्लाक ताड़ीखेत का सचिव चुना गया।
कार्यकारिणी में शैलेंद्र सिंह चौहान, अनिल कुमार सिंह प्रधानाचार्य राय का सिलोर महादेव, मीना मेहरा रा बा इ का रानीखेत, दिनेश चंद्र पांडे रा इ का देवलीखेत, दीप चन्द्र पांडेय,मनोज कुमार, एच बी शाक्य, प्रभात कुमार बिष्ट, नरेश कुमार त्रिपाठी को कार्यकारणी में शामिल किया गया है। बैठक में राम सिंह, कुंवर पपने, कमल कुमार, राहुल त्यागी, बालकृष्ण, शिवदत्त पांडे, रोजी नैयर, कुलवंत बल, भंवर सिंह, कु विशौला देवी, दिनेश शर्मा, सुंदर सिंह खाती, रमेश राम, आदि उपस्थित रहे।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »भुवन बिष्टलेखक एवं कविAddress »रानीखेत (उत्तराखंड)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|