मतदाताओं की सहूलियत के लिए बूथों में किया गया परिवर्तन

इस समाचार को सुनें...

पौड़ी। उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-37 पौड़ी के अंतर्गत मतदेय स्थलों के भवन परिवर्तन, मतदेय स्थलों का विलय एवं मतदेय स्थलों के नाम संशोधन के प्रस्ताव के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

तहसील कार्यालय में आयोजित बैठक में विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के विभिन्न बूथों को बदलने का निर्णय लिया गया। मतदाताओं की सुविधा तथा दिक्कतों को दूर करने के लिए खंड विकास कार्यालय के निकट स्थित वोटरों का बूथ परिवर्तन कर खंड विकास कार्यालय में किया गया।

इसके साथ ही जीजीआईसी के दो बूथों न0 121 व 123 का आपस में विलय किया गया। बूथ न0 128 नेहरु मोंटेसरी स्कूल को एक अनुभाग उद्यान विभाग में, जीआईसी पौड़ी में स्थित बूथ न0 130 को राजकीय कन्या इंटर कालेज प्रयोगशाला भवन में, बूथ न0 131 को राजकीय मॉडल जूनियर हाईस्कूल नगर क्षेत्र तथा बूथ न0 132 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय न0 13 में परिवर्तित किया गया।

आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी आकाश जोशी ने कहा कि मतदाताओं की वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है। जिसके लिए बड़े स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाए जायेंगे।

आयोजित बैठक में भाजपा से राजेंद्र सिंह राणा, कांग्रेस से युद्धवीर सिंह रावत, मनमोहन सिंह, शिव प्रसाद रतूड़ी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights