हथियार बंद युवक घर में घुसे युवक, दो लोगों को दबोचा
चौकी इंचार्ज संजय ने कहा कि सिविल वर्दी में पुलिस टीम पैदल गश्त करती है। गलियों में भी गश्त करवाई जा रही है। गश्त बढ़ाई जाएगी। अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और पकड़े गए युवकों को टीम अपने साथ ले गई।
फतेहाबाद (हरियाणा)। फतेहाबाद के जवाहर चौक में शादी राम घी वाली गली में वीरवार देर रात करीब 11 बजे चोरी के इरादे से मोटरसाइकिलों पर आए हथियार बंद युवकों ने घरों में घुसकर चोरी का प्रयास किया। लोगों ने शोर मचाया तो युवक भाग निकले और दो को काबू कर लिया गया।
युवक अपना एक मोटरसाइकिल भी मौके पर छोड़ गए। लोगों ने मामले की सूचना डायल 112 को दी। काफी देर बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने हंगामा किया और पुलिस की गाड़ी का घेराव कर लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस अधिकारियों को खरीखोटी सुनाई और कहा कि मेन बाजार में गश्त कहां है अगर है तो दिखाएं।
करीब 20 मिनट तक पुलिस अधिकारियों व लोगों के बीच बहसबाजी चलती रही। मौके पर पहुंचे शहर थाना प्रभारी ओमप्रकाश और बस स्टैंड चौकी इंचार्ज संजय ने समझाया और इसके बाद मौके पर पकड़े गए दोनों युवकों को अपने साथ ले गए। गली निवासी रणजीत ने बताया कि वीरवार रात को 5-6 युवक रॉड आदि लेकर उनके घर में घुस आए। उनके घर के आंगन में शैड डाल रखा है।
उस पर किसी के कूदने की आवाज आई तो उन्होंने लॉबी का गेट खोलकर देखा तो युवकों ने सिलेंडर उठा रखा था और हाथ में रॉड थी। उन्होंने तुरंत लॉबी का गेट बंद कर चोर-चोर का शोर मचा दिया। जिस पर पूरा मोहल्ला वहां एकत्रित हो गया और युवक भागने लगे तो दो को दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि करीब 15 मिनट तक वे डायल 112 को बुलाते रहे, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक करीब करीब आधा घंटा बाद पुलिस पहुंची तो उन्होंने एसएचओ को मौके पर बुलाने की बात कही। मौके पर मौजूद लोगों ने एसएचओ और चौकी प्रभारी को कहा कि शहर का जवाहर चौक मेन बाजार है लेकिन गश्त नहीं है।
चौकी इंचार्ज संजय ने कहा कि सिविल वर्दी में पुलिस टीम पैदल गश्त करती है। गलियों में भी गश्त करवाई जा रही है। गश्त बढ़ाई जाएगी। अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और पकड़े गए युवकों को टीम अपने साथ ले गई।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।