एमडी-एमएस और एमडीएस की 208 सीटें आवंटित

एमडी-एमएस और एमडीएस की 208 सीटें आवंटित, विवि कुलसचिव डॉ. उनियाल के मुताबिक, जो छात्र प्रथम चरण में आवंटित सीट पर दाखिला लेने के बाद उसे बिना धरोहर राशि जब्त हुए छोड़ना चाहते हैं, उन्हें 21 अगस्त की शाम पांच बजे तक कॉलेज पहुंचकर सीट छोड़ने की सूचना देनी होगी।
देहरादून। एचएनबी मेडिकल विवि ने प्रथम चरण की नीट पीजी काउंसिलिंग के तहत बुधवार को एमडी, एमएस, एमडीएस की 208 सीटें आवंटित कर दीं। आवंटित सीटों पर छात्र 20 अगस्त तक दाखिला ले सकते हैं। इसके बाद बची हुई सीटों के लिए विवि दूसरे चरण की काउंसिलिंग कराएगा।
विवि के कुलसचिव डॉ. आशीष उनियाल ने बताया कि नीट पीजी के लिए प्रदेशभर से कुल 855 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 739 ने च्वाइस भरी और 132 ने नहीं भरी। प्रथम चरण की काउंसिलिंग से राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में 16, हल्द्वानी में 21 और श्रीनगर में 16 सीटें आवंटित की गईं।
हिमालयन मेडिकल कॉलेज जौलीग्रांट में कुल 85 सीटें आवंटित हुईं, जिनमें ऑल इंडिया कोटे की 53 और राज्य कोटे की 32 सीटें शामिल हैं। एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में 57 सीटें आवंटित हुईं, जिनमें ऑल इंडिया कोटे की 36 व राज्य कोटे की 21 सीटें शामिल हैं। एमडीएस में सीमा डेंटल कॉलेज में 13 सीटें आवंटित हुई हैं। उत्तरांचल डेंटल कॉलेज में कोई सीट आवंटित नहीं हुई। उन्होंने बताया कि आवंटित सीटों पर अब छात्रों को 20 अगस्त तक दाखिला लेना है।
एचएनबी मेडिकल विवि ने एमबीबीएस, बीडीएस की सीटों पर दाखिले की दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू कर दी है। इसके लिए 20 अगस्त तक पंजीकरण व च्वाइस भर सकते हैं।
विवि कुलसचिव डॉ. उनियाल के मुताबिक, जो छात्र प्रथम चरण में आवंटित सीट पर दाखिला लेने के बाद उसे बिना धरोहर राशि जब्त हुए छोड़ना चाहते हैं, उन्हें 21 अगस्त की शाम पांच बजे तक कॉलेज पहुंचकर सीट छोड़ने की सूचना देनी होगी। इसके बाद किसी को सीट छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमबीबीएस की 14, श्रीनगर में 13, दून मेडिकल कॉलेज में 17, अल्मोड़ा में 10 सीटों पर मौका मिलेगा। वहीं, एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज देहरादून में राज्य कोटे की 40, हिमालयन मेडिकल कॉलेज जौलीग्रांट में 23 और गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय में 44 सीटें खाली हैं।
सीमा डेंटल कॉलेज में राज्य कोटे की बीडीएस की 27 और उत्तरांचल डेंटल कॉलेज में बीडीएस की 33 सीटें खाली हैं। वहीं, ऑल इंडिया मैनेजमेंट कोटे के तहत एसजीआरआर में 48, हिमालय में 31, गौतम बुद्ध कॉलेज में 53, सीमा डेंटल कॉलेज में 14 व उत्तरांचल डेंटल कॉलेज में 36 सीटें खाली हैं।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।