नो एंट्री में घुसे ट्रक ने कार को मारी टक्कर, उड़े परखच्चे; हादसे के…
नो एंट्री में घुसे ट्रक ने कार को मारी टक्कर, उड़े परखच्चे; हादसे के वक्त पांच लोग थे सवार… हादसे से मौके पर मौजूद लोगों में भारी गुस्सा था। इस जगह से 700 मीटर पहले बृहस्पतिवार की तड़के कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार चार लोगों की मौत हो गई थी।
ऊधम सिंह नगर। रुद्रपुर-नैनीताल हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। नो एंट्री में घुसे ट्रक ने कार पर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का मुंह हल्द्वानी की तरफ हो गया और कार डिवाइडर पर टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे, जो दिल्ली जा रहे थे। गनीमत रही कि किसी को भी चोटें नहीं आई हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
हादसे से मौके पर मौजूद लोगों में भारी गुस्सा था। इस जगह से 700 मीटर पहले बृहस्पतिवार की तड़के कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार चार लोगों की मौत हो गई थी।
देहरादून समेत चार जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, खतरे के…