उत्तराखण्ड समाचार

श्रद्धालुओं का उत्साह…25 लाख के करीब पहुंचा पंजीकरण का आंकड़ा

उधर, ग्रीन कार्ड का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब तक परिवहन विभाग को 15,136 आवेदन मिल चुके हैं। इनमें से 13,652 ग्रीन कार्ड जारी किए जा चुके हैं। 1461 आवेदन लंबित हैं। टैक्सी के लिए सर्वाधिक 7117 ग्रीन कार्ड जारी हुए हैं। 

देहरादून। इस बार चारधाम यात्रा का उत्साह लगातार बना है। शनिवार को यात्रा के पंजीकरण का आंकड़ा करीब 24.50 लाख पहुंच गया। रविवार तक यह 25 लाख पार हो जाएगा। उधर, परिवहन विभाग से ग्रीन कार्ड का आंकड़ा भी 14 हजार के करीब पहुंच चुका है।

चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों का पंजीकरण पर्यटन विभाग कर रहा है। ऑनलाइन पंजीकरण में शनिवार को आंकड़ा 24 लाख 42 हजार 276 पर पहुंच गया। इसमें केदारनाथ धाम के लिए आठ लाख 32 हजार 681, बदरीनाथ धाम के लिए सात लाख 37 हजार 885, गंगोत्री के लिए चार लाख 36 हजार 559 और यमुनोत्री के लिए तीन लाख 82 हजार 190 पंजीकरण शामिल हैं। इसके अलावा हेमकुंड साहिब के लिए 52 हजार 961 पंजीकरण हो चुके हैं।

उधर, ग्रीन कार्ड का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब तक परिवहन विभाग को 15,136 आवेदन मिल चुके हैं। इनमें से 13,652 ग्रीन कार्ड जारी किए जा चुके हैं। 1461 आवेदन लंबित हैं। टैक्सी के लिए सर्वाधिक 7117 ग्रीन कार्ड जारी हुए हैं।

मिनी बस के लिए 1908, मैक्सी के लिए 2760 और बस के लिए 1854 ग्रीन कार्ड जारी किए गए हैं। अब तक परिवहन विभाग के माध्यम से 5860 टि्रप कार्ड जारी किए गए हैं, जिनमें से कॉमर्शियल टि्रप कार्ड 5330 और प्राइवेट टि्रप कार्ड 530 हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights