उत्तराखण्ड समाचार

अपने-सपने : जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के पथ पर लाने का लिया संकल्प

समाजसेवी अरूण कुमार यादव, जो कि कई वर्षोे से अपने एनजीओ अपने-सपने के माध्यम से गरीब-बेबस लोगों को आगे की राह दिखा रहे हैं। गरीब बच्चों को आगे बढ़ने की शिक्षा दे रहे हैं और उनकी शिक्षा के लिए अपना अहम योगदान दे रहे हैं। अंत में, मैं केवल इतना कहूंगा कि यादव जी के सपने भी साकार हों और सभी बच्चों के सपनों को ऊंचाईयां मिलें।

देहरादून। अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आज दिनांक 21 जनवरी 2024 दिन रविवार को अपने सपने संस्था के संस्थापक समाजसेवी अरुण कुमार यादव सुभाषनगर स्थित स्थल पर 100 से अधिक शिक्षा से वंचित जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के पथ पर लाने का संकल्प लिया।

ऐसे बच्चे जो आज तक स्कूल नही गए और ऐसे वह भी बच्चे जो आर्थिक तंगी के अभाव में अपनी पढाई छोड़ दिये है या वर्तमान में आर्थिक तंगी के वजह से पढ़ाई छोड़ना पड़ेगा ऐसे बच्चों को शिक्षा रूपी पथ पर लाने के लिए हर सम्भव मदद करेंगे।

विदित हो कि समाजसेवी अरुण कुमार यादव विगत 14 वर्षों से जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित कर रहे है, वर्तमान में समाजसेवी अरुण कुमार 130 जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा रूपी मदद कर रहे जिससे ऐसे बच्चे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन सके।

अरुण कुमार ने कहा कि ऐसे जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के पथ पर लाना अतिआवश्यक है जिससे इन बच्चों का जीवन हौसलों की उड़ान भर सके। देश को विकसित देश बनाने में ऐसे बच्चे भी अपना अहम योगदान दे सके।



समाजसेवी अरूण कुमार यादव, जो कि कई वर्षोे से अपने एनजीओ अपने-सपने के माध्यम से गरीब-बेबस लोगों को आगे की राह दिखा रहे हैं। गरीब बच्चों को आगे बढ़ने की शिक्षा दे रहे हैं और उनकी शिक्षा के लिए अपना अहम योगदान दे रहे हैं। अंत में, मैं केवल इतना कहूंगा कि यादव जी के सपने भी साकार हों और सभी बच्चों के सपनों को ऊंचाईयां मिलें।
-सम्पादक




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights