अभिषेक का आईआईटी में प्रवेश
कार्यकर्ताओं ने अभिषेक को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की…
ओम प्रकाश उनियाल
देहरादून। कारगी निवासी अभिषेक सजवाण को आईआईटी, खड़गपुर, कोलकता में अध्ययन हेतु प्रवेश मिला है। इस अवसर पर विधानसभा धर्मपुर के केदार नगर मंडल अध्यक्ष विजय भट्ट, देहरादून महानगर मीडिया प्रभारी पी एन डिमरी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने अभिषेक के निवास पर जाकर उनके माता-पिता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यकर्ताओं ने अभिषेक को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अभिषेक के पिता सुन्दर सिंह सजवाण ने बताया कि उनके लिए यह गर्व का विषय है। उन्होंने इसे अभिषेक की कठिन मेहनत और लगन का फल बताया।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
👉 यदि आप चाहें तो देवभूमि समाचार से सोशल मीडिया में भी जुड़ सकते हैं, जिससे संबंधित लिंक नीचे दिये गये हैं।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »ओम प्रकाश उनियाललेखक एवं स्वतंत्र पत्रकारAddress »कारगी ग्रांट, देहरादून (उत्तराखण्ड) | Mob : +91-9760204664Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|