जिलाधिकारी ने बच्चों से सवाल-जवाब कर शिक्षा के संबंध में जानकारी ली
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने कोविड काल के कारण काफी लम्बे समय के बाद खुले स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत समुचित व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु आज औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पौड़ी मुख्यालय स्थित मोर्डल स्कूल रा.जू.हा.-11 तथा रा.प्रा.वि.-13 के कक्ष कक्षाओं, शौचालय, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिकिया।
साथ ही उन्होंने अध्यापकों से बच्चों एवं स्कूल की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने बच्चों से सवाल जवाब कर उनकी शिक्षा के संबंध में जानकारी ली तथा अबेकस में कैसे गणना की जाती है, की जानकारी भी बच्चों को दी।
जिलाधिकारी ने स्कूल में बच्चों की उपस्थिति एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सराहना की। साथ ही मार्डल स्कूल रा.जू.हा.-11 के संबंध में भविष्य में और क्या सुधार किया जा सकता है, इस पर भी चर्चा की। उन्होंने नगर क्षेत्र स्थित जीर्ण-शीर्ण सीआरसी भवन के संबंध में संबंधित अधिकारी को प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये।
इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवाड़ी, रा.प्रा.वि.-13 की प्रधानाचार्य मनोरमा धस्माना, अध्यापिका सुशीला पंवार, मीना शर्मा, किरन रावत तथा मोर्डल स्कूल रा.जू.हा0.-11 की अध्यापिका अनिता रावत, उषा रावत, आरती जोशी एवं नीता पान्थरी मौजूद थे।
News From : जिला सूचना अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल.