लेडी सिंघम के नाम से प्रसिद्ध आईपीएस हरप्रीत कौर
अशोक शर्मा
गया, बिहार। बिहार के लेडी सिंघम के नाम से प्रसिद्ध 2009 बैच के आई पी एस हरप्रीत कौर गया के नए वरीय एसएसपी पद पर पद ग्रहण किया।
पद ग्रहण करते ही हरप्रीत कौर ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कही कि उनकी पहली प्राथमिकता गया में बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करना एवं आए दिन घंटों सड़क के मुख्य मार्ग जाम रहने के कारण लोगों को जो परेशानियां होती है।
उसे जल्द ही दूर करने के साथ-साथ महिलाओं के साथ किसी भी तरह के हो रहे अत्याचार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और उनका निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा उन्होंने कहा कि अन्य जो भी समस्या होगी उसे प्राथमिकता के साथ समाधान करना है।
सरकार की जो शराब बंदी के प्रति नीति है उसे उसे प्राथमिकता के लागू कर उसपर अमल करना तथा शराब कारोबारी के प्रति कड़ा रुख कर उसे बंद करना है।
उन्होंने यह भी कही की जहां पेट्रोलिंग गाड़ी नहीं पहुंच सकती है, वहाँ बाइक से पेट्रोलिंग की जाएगी ताकि अपराधी भाग न सके। उन्होंने कही की सड़क जाम की समस्या के लिए ट्रैफिक डीएसपी को निर्देश दिए हैं, ताकि जाम से लोगों को निजात मिल सके।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|