राष्ट्रीय समाचार

अनाथ बच्चों से मिली विधायका ज्योति देवी

जरूरत के सामानों के साथ आर्थिक सहायता भी की...

अशोक शर्मा

गया, बिहार। गया जिला के बाराचट्टी प्रखण्ड अंतर्गत सरवां पंचायत के ग्राम सरवां में बीते शनिवार को सरीता देवी की आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी। माँ के साया उठते ही 5 बच्चे अनाथ हो गए थे। बता दे कि दो वर्ष पूर्व श्रवण चौधरी की मौत जालंधर पंजाब में हो गयी थी।

तब से मृतक सरीता देवी की बच्चों को किसी तरह परिवरिश कर रही थी। पांच बच्चों में 10 वर्ष के शंकर कुमार सबसे बड़ा है। 8 वर्ष की चांदनी कुमारी, शिवानी और दो बचा जुड़वा हुआ था। जिसमे श्याम एवं सुंदरी है मृतक सरीता देवी की मायके जहानाबाद है। अभी तत्काल बच्चों का देखभाल नानी कर रही है।

सूचना पाकर बाराचट्टी विधानसभा से हम पार्टी की विधायक ज्योति मांझी के द्वारा अनाथ बच्चों से मिलकर तत्काल मच्छरदानी, चूड़ा, तिलकुट, चावल व गर्म कपड़े के साथ 1500रु नकद भी दिया। उन्होंने मीडिया को बताया की सरकार के द्वारा जो अनाथ बच्चों के लिए जो योजना पारित है, सब दिलावया जाएगा।

विधायिका के साथ विधायक प्रतिनिधि समाजसेवी बालेश्वर प्रसाद समाजसेवी रामविलास शर्मा बालेश्वर यादव दीपक कुमार सिंह यादें दर्जनों समाजसेवियों ने अनाथ बच्चों से मिलकर उनकी पढ़ाई लिखाई को लेकर चर्चा की और विधायक ने आश्वासन भी नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास के साथ होली की जमीन अनाथ पहुंचे।

बच्चों को पढ़ाई लिखाई अपने जीना पर लेता हूं। मैं सप्ताह सप्ताह में जाकर देख कर लूंगा और हम सभी बच्चे के साथ है बता दें कि बीते दिनों स्थानीय प्रखण्ड विकास पादाधिकारी एवं LS बाराचट्टी के द्वारा बताया गया था कि परिवरिश योजना के तहत 6 वर्ष तक 900 रु एवं इससे ऊपर के बच्चों को 1000 रु प्रति माह 18 वर्ष तक देखभाल करने वालो को संयुक्त बैंक एकाउंट में जायेगा।

साथ ही 1 कविंटल चावल व 1 कविंटल गेहूं की ब्यवस्था कर दिया गया था और बात रही बच्चों को पढ़ने लिखने की तो बोधगया में संचालित मम्मी चैरिटी या कस्तूरबा में नामांकन कराया दिया जाएगा ताकि बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

अशोक शर्मा

देवभूमि ब्यूरो चीफ, गया

Address »
बाराचट्टी, गया, बिहार

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights