राष्ट्रीय समाचार
विभिन्न मामलों में जप्त वाहन को किया गया नीलाम
अर्जुन केशरी
गया। गया के विभिन्न थाना अंतर्गत विभिन्न मामलों में जप्त वाहन को किया गया नीलामी। इसमें साइकिल से लेकर छोटे बड़े कुल 190 वाहन थी जिसमें 178 वाहन नीलाम हुई।
इस नीलामी से कुल 51 लाख 38 हजार रुपए कि प्राप्ति हुई। जिसमें स्कॉर्पियो पर 5 लाख 50 हजार तक यानी सबसे ज्यादा बोली लगी। इस अवसर पर गया।
अपर समहकर्ता मनोज कुमार, परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार, सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे। आपको बता दें कि यह वाहन कि नीलामी प्रक्रिया चलती ही रहती है।
क्योंकि गैर कानूनी कार्य करने से लोग बाज नहीं आते हैं। ना जाने कितने वाहन प्रतिदिन जप्त होते रहती हैं। जप्त वाहन को नहीं छुड़ाने पर इसका कीमत लगाकर नीलाम कर दी जाती है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अर्जुन केशरीसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|