जिला पदाधिकरी द्वारा भालूआही कैंप का लिया गया जायजा
अर्जुन केशरी।
बिहार। दिनाँक 14/12/2021 को 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ए समवाय भालुआही कैंप मे औरंगाबाद जिला के जिला पदा आधिकरी श्री सौरभ जोरवाल एवं औरंगाबाद जिला के पुलिस अधीक्षक श्री कंतेश कुमार मिश्रा ने भालुआही कैंप का निरीक्षण किया।
कैंप में उपस्थित जवानों से बातचीत की तथा व जवानों से उनके आवास एवं मूलभूत सुविधाएं के बारे में पूँछा तथा पश्चात श्री रवि कुमार ने बताया की कैंप मे कुछ सुरक्षा संबंधित समस्याओं से अवगत कराया सारी समस्याओं सुनने के पश्चात जिला पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद यह आश्वासन दिया गया की जवानों की मुलभुत एवं आवास संबंधित समस्याओं को जल्द निवारण किया जाएगा।
साथ ही महोदय ने सशस्त्र सीमा बल की परिचालन संबंधित कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की आपकी हर समस्याओं का समाधान के लिए जिला प्रशासन हमेशा तत्पर्य है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अर्जुन केशरीसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|