(देवभूमि समाचार)
छिंदवाड़ा। साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा हिंदी प्रचारिणी समिति सभागार में शाम 6 बजे आयोजित हरिशंकर परसाई स्मृति समारोह कार्यक्रम में आज 11 दिसंबर को “हरिशंकर परसाई का व्यंग बोध” विषय पर बैतूल से प्राध्यापक डॉ.आशा कनेल एवं छिंदवाड़ा के वरिष्ठ पत्रकार गुणेंद्र कुमार दुबे का व्याख्यान होगा!
इस कार्यक्रम में साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे की विशेष गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कौशल किशोर श्रीवास्तव करेगे ! कार्यक्रम द्वितीय चरण में रचनाकार नेमीचंद व्योम, अनुराधा तिवारी, संगीता श्रीवास्तव, शशांक दुबे अपना काव्य रचना पाठ करेंगे!
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »विशाल शुक्लvishalshuklaom@gmail.com | +91-94**30**96Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|