माई हैण्डलू माई प्राइड थीम पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को…
माई हैण्डलू माई प्राइड थीम पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया… किसी कारणवश अगर मृत्यु हो जाती है उन्हें 2लाख की राशि दी जाएगी। वहीं पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत अभ्यर्थी के दुर्घटना होने पर 2 लाख की राशि दी जाती है। बीमा प्रीमियम की राशि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा दी जाती है।
चमोली। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर प्रगति वेडिंग प्वांइट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ उप जिलाधिकारी चमोली आरके पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने 10वंे हथकरघा दिवस की सभी बुनकरों को बधाई दी। कहा कि हथकरघा उद्योग सभी के लिए अच्छा स्वरोजगार का माध्यम है और घर घर ये कार्य होता है इसको और बढ़ावा दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी बुनकरों को हथकरघा कीे स्कीमों को लाभ लेने को कहा।
वहीं इस दौरान माई हैण्डलू माई प्राइड थीम पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमे पीजी कालेज की पूनम फर्रस्वाण को प्रथम,वैष्णवी रावत को द्वितीय, मोनिका को तृतीय पुरस्कार व केवी के मानसी तोपाल को प्रथम,आंचल राणा को द्वितीय व आदिति पुरोहित को तृतीय पुरस्कार दिया गया। वहीं कान्ति देवी को प्रशस्ति पत्र दिया गया। उनका चारधाम वॉल हेंगिग पीस राष्ट्रीय हथकरघा पुरस्कार के लिए अल्पसूचित हुआ था।
तकनीकि अधीक्षक अक्षय पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें हथकरघा बुनकरों को लूम, ताना मशीन व अन्य उपकरणों पर 90प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। बुनकरों को 6 परसेंट की दर पर 3 साल के लोन दिया जा रहा है। वहीं हथकरघा बुनकर कल्याण योजना में बुनकर को पीएम जीवन ज्योति योजना, जीवन बीमा योजना के तहत जोडा जा रहा है।
किसी कारणवश अगर मृत्यु हो जाती है उन्हें 2लाख की राशि दी जाएगी। वहीं पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत अभ्यर्थी के दुर्घटना होने पर 2 लाख की राशि दी जाती है। बीमा प्रीमियम की राशि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा दी जाती है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के अवार्ड प्राप्त बुनकर को प्रति माह 8000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। वहीं बुनकरों को देश के बडे बडे मेलों क्राफ्ट मेला, दिल्ली हॉट प्रदर्शनी में स्टॉल लगाने के लिए ले जाया जाता है। वहीं पात्र हथकरघा बुनकरों को रियायती दरों पर गुणवता पूर्ण धागा उपलब्ध करवाया जाता है.